घर में काम करने वाली नाबालिक से दुष्कर्म करने वाला शिक्षक गिरफ्तार
घर में काम करने वाली नाबालिक से दुष्कर्म करने वाला शिक्षक गिरफ्तार

जशपुर 17 नवम्बर 2025/ जिले में एक शिक्षक ने अपने ही घर पर काम करने वाली नाबालिग को अपनी हवस का शिकार बनाया। नाबालिग स्कूल पढ़ने के साथ की घरेलू काम करती थी और अकेला पाकर उसने छेड़छाड़ व दुष्कर्म किया। इस मामले में नाबालिग की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज किया। अपराध दर्ज होते ही शिक्षक फरार हो गया। काफी खोजबीन के बाद आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गया। मामला जशपुर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
14 नवंबर को जशपुर के एक स्कूल में अध्ययनरत् 16 वर्षीय नाबालिग लड़की ने अपने परिजनों के साथ थाना सिटी कोतवाली जशपुर में उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया कि वह जुलाई 2024 से शिक्षक गिरधारी राम यादव के यहां रहकर घरेलू काम करती थी, इसके साथ ही वह जशपुर के एक स्कूल में पढ़ाई भी करती है। इस दौरान गिरधारी राम यादव ने घर पर अकेला पाकर कई बार छेड़छाड़ एवं दुष्कर्म किया है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए आरोपी गिरधारी राम यादव के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली जशपुर में बी एन एस की धारा 74,75,64(2) (M), 65(1) एवं पॉस्को एक्ट की धारा 6,8 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।