नेशनल रोवर रेंजर जंबूरी में जुटेंगे देश-विदेश के स्काउट-गाइड
बालोद जिले के ग्राम दुधली में 08 से 13 जनवरी तक आयोजित होगा नेशनल रोवर रेंजर जंबूरी
बालोद, 15 नवंबर 2025
- जिला मुख्यालय बालोद के समीपस्थ ग्राम दुधली में 08 से 13 जनवरी 2026 तक आयोजित नेशनल रोवर रेंजर जंबूरी में शामिल होेने हेतु देश-विदेश सहित छत्तीसगढ़ राज्य से भी बड़ी संख्या में स्काउट-गाइड जंबूरी स्थल ग्राम दुधली पहुँचेंगे। जिला प्रशासन द्वारा जिले में आयोजित 06 दिवसीय नेशनल रोवर रेंजर जंबूरी के सफल आयोजन हेतु सभी तैयारियां सुनिश्चित की जा रही है। कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों तथा शिक्षा एवं जंबूरी आयोजन से जुड़े विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम के सफल आयोजन के तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ आयोजन से जुड़े प्रत्येक बिंदुओं पर गहनता से विचार-विमर्श किया। कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने जिले में आयोजित इस 06 दिवसीय विशाल आयोजन के दौरान जंबूरी में शामिल होने वाले सभी स्काउट-गाइड एवं आगंतुकों को बेहतर सुविधा, अनुकूल व्यवस्था एवं परिवेश उपलब्ध कराने हेतु सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुनील चंद्रवंशी, स्काउट-गाइड के जिला मुख्य आयुक्त एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री राकेश यादव, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मधुलिका तिवारी सहित स्काउट-गाइड तथा शिक्षा एवं संबंधित विभागों के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
बैठक में जंबूरी स्थल में अधोसंरचना से जुड़े निर्माण कार्यों के अलावा पार्किंग एवं यातायात व्यवस्था के अंतर्गत अति विशिष्ट व्यक्तियों एवं आगंतुकों के लिए अलग-अलग मार्ग निर्धारण, प्रवेश द्वार तथा जन सामान्य के भ्रमण हेतु निर्धारित स्थान के निर्माण के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। इसके अलावा जंबूरी में शामिल होेने वाले लोगों के लिए समुचित मात्रा में शौचालय एवं स्नानागार की व्यवस्था, चेक पाइंट का निर्माण, समुचित मात्रा में डाक्टरों एवं चिकित्सा कर्मियों की उपलब्धता, शुद्ध पेयजल, मेस व्यवस्था, जंबूरी स्थल में विद्यार्थियों की उपस्थिति आदि सभी व्यवस्थाओं के बारे में विस्तृत चर्चा कर इसका माइक्रो प्लान निर्धारण कर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में अधिकारियों के द्वारा जंबूरी में शामिल होने के लिए केन्द्रीय खेल मंत्री श्री मनसूख मंडाविया, मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय सहित राज्य शासन के मंत्रीगणों तथा अन्य गणमान्य जनों के ग्राम दुधली आने की जानकारी दी गई।