सीजी टीईटी 2026 : ऑनलाइन आवेदन 8 दिसम्बर तक
रायपुर, 1 दिसंबर 2025/छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर ने छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2026 के लिए 08 दिसम्बर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। यह परीक्षा 20 जिला मुख्यालय में आयोजित किया जाएगा। अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन करते समय परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन लिया जाएगा। शासन के निर्देश पर राज्य के स्थानीय निवासी अभ्यर्थी जो परीक्षा में उपस्थित होने पर परीक्षा शुल्क उसी बैंक खाता में वापस किया जाएगा जिसमें आवेदन परीक्षा शुल्क का भुगतान किया है। विस्तृत जानकारी व्यापम की वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर उपलब्ध है।



