फैशनभारत

मेक्सिको की फीतिमा बॉश बनीं मिस यूनिवर्स 2025

मेक्सिको की फीतिमा बॉश बनीं मिस यूनिवर्स 2025

नई दिल्ली, 21नवंबर 2025/ मिस यूनिवर्स 2025 का 74वां एडिशन थाईलैंड के बैंकॉक में आयोजित किया गया, जहां मेक्सिको की फ़ातिमा बॉश ने खिताब अपने नाम कर लिया। मिस यूनिवर्स 2025 की थीम पावर ऑफ लव थी और इसमें 121 देशों के कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया था। इस साल सऊदी अरब, फ़िलिस्तीन और मोज़ाम्बिक सहित कई देशों ने पहली बार इस प्रतियोगिता में भाग लिया।

भारत की मनिका विश्वकर्मा टॉप 12 से आगे नहीं बढ़ पाईं। हालांकि मिस यूनिवर्स ऑर्गेनाइजेशन ने इस साल की सटीक प्राइज मनी की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है, लेकिन रिपोर्टों से पता चलता है कि विनर को लगभग 250,000 डॉलर मिलेंगे, जो 2024 की विनर विक्टोरिया केयर की गई प्राइज मनी के समान हैं। पुरस्कार राशि के अलावा, विनर को 50,000 डॉलर की मंथली सैलरी मिलेगी, जो आमतौर पर ट्रैवल, पब्लिक अपीयरेंस और मिस यूनिवर्स ब्रांड के तहत की जाने वाली एक्टीविटीज को कवर करता है।

 

Related Articles

Back to top button