छत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंग

स्वास्थ्य मंत्री के बंगले पहुंचा कोरोना, निज सचिव समेत 10 ऑफिस स्टाफ संक्रमित

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। ताजा खबर है अब प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी इस सिंहदेव का बंगला भी अब कोरोना की चपेट में आ चूका है। जानकारी के अनुसार दस ऑफिस स्टॉफ कोरोना पॉजिटिव मिले है जिसमे निज सचिव भी शामिल है। सभी मरीजों को भर्ती करने की प्रकिया जारी है। वही साथ ही साथ स्वास्थ्य विभाग प्रायमरी कॉन्टेक्ट निकाले में जुटा गया है।

बता दें प्रदेश की राजधानी में पिछले एक माह से लगातार संक्रमित निकल रहे है। राजधानी कोरोना हॉटस्पॉट बना हुआ है। मंत्री आवास में 13 लोगों का फिर से कोरोना टेस्ट होगा। कर्मचारियों के रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मंत्री के बंगले को सील कर दिया गया है। वहीँ मंत्री टीएस सिंहदेव, निज सहायक समेत पीएसओ की रिपोर्ट निगेटिव आई है। हालांकि एहतियात के तौर पर सभी क्वारंटाइन हो गए हैं।

जानकारी के मुताबिक, पिछले दिनों अंबिकापुर से एक केंसर पेशेंट आई थी, जो बंगले में रुकी हुई थी। उसके संपर्क में वहां काम करने वाली एक महिला आई थी। कैंसर पीड़ित महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इन सभी का कोरोना टेस्ट किया गया। जिसमें बंगले के 10 कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button