भारत
कोरोना संकट के बीच 10वीं बोर्ड! इन 8 राज्यों ने रद्द की परीक्षा, ये 3 राज्य ही कराएंगे पेपर
नई दिल्ली| देश में कोरोना की रफ़्तार धीमी पड़ती दिखाई पड़ रही हैं वहीँ तीसरी लहर में बच्चों को खतरें की संभावना की वजह से बोर्ड परीक्षाएं भी प्रभावित हो रही है।
इसी के मद्देनजर मध्यप्रदेश, ओडिशा समेत 8 राज्यों ने कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया है। वहीँ पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा ने पैटर्न में अहम बदलाव करने के बाद परीक्षा लेने का फैसला लिया है।
इन राज्यों ने रद्द की परीक्षा
असम
माध्यमिक शिक्षा मंडल (एसईबी) असम ने बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करने का निर्णय लिया है। असम बोर्ड द्वारा जल्द ही तारीखों का एलान किया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना महामारी की दर कम होने के 15 दिनों बाद परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा।
READ MORE: ‘बबीता जी’ की बढ़ी मुश्किलें, दर्ज हुई एक और FIR, अपमानजनक टिप्पणी करने का मामला
पश्चिम बंगाल
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा पश्चिम बंगाल बोर्ड परीक्षा का टेंटेटिव शेड्यूल जारी किया गया है। इसके अनुसार अगस्त के दूसरे सप्ताह में कक्षा दसवीं के मुख्य विषयों की परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। 90 मिनट की यह परीक्षा विद्यार्थियों को अपने विद्यालयों में ही जाकर देनी होगी। वहीं अन्य विषयों के अंक आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर तय किए जाएंगे।
READ MORE: Amity University को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का कारण बताओ नोटिस … 77 बच्चों ने दायर किया था रीट पिटिसन
त्रिपुरा
प्रदेश के शिक्षा मंत्री रतन लाल नाथ ने मीडिया में यह बयान दिया है कि कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। केवल अंग्रेजी, गणित और विज्ञान विषयों की परीक्षा होगी। हालांकि अभी तक परीक्षा की तारीखों का एलान नहीं किया गया है। संभावना है कि बोर्ड जून में परीक्षाओं के संबंध में आधिकारिक अधिसूचना जारी कर सकता है।
READ MORE: कोरोना काल में वेतनमान घटाने से डॉक्टर नाराज, प्रदेश के 800 संविदा डॉक्टर्स दे सकते हैं इस्तीफा
राजस्थान
बोर्ड द्वारा अभी कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राजस्थान बोर्ड दसवीं की बजाय 11वीं कक्षा में बोर्ड परीक्षा आयोजित करने के विकल्प पर विचार कर रहा है। इस प्रस्ताव के मुताबिक दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को प्रोन्नति दी जाएगी और कक्षा 11वीं बोर्ड परीक्षा में दसवीं के प्रश्नों को शामिल किया जाएगा। बोर्ड के अनुसार अंतिम फैसला की घोषणा परीक्षा से 15 दिन पूर्व की जाएगी।
READ MORE: खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई, लौह अयस्क परिवहन में गड़बड़ी को लेकर 105 वाहनों की हुई जांच, 11 जब्त
आंध्र प्रदेश
सरकार ने जून के पहले सप्ताह में आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षाओं को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है। बोर्ड द्वारा जुलाई माह में कोरोना की स्थिति की समीक्षा करने के बाद फैसला लिया जाएगा। बता दें यह परीक्षाएं 7 से 16 जून 2021 के बीच प्रस्तावित थी। जिन्हें अब कुछ समय के लिए टाल दिया गया है।
READ MORE: शर्मनाक करतूत! ऑनलाइन बैठक में पेशाब करते दिखे सांसद, कुछ दिन पहले दिखे थे न्यूड