भारतवारदात

‘मनी हाइस्ट’ के स्टाइल में लूटे 150 करोड़, दिल्ली से गिरफ्तार हुए ‘प्रोफेसर’, ‘फ्रेडी’ और ‘अमांडा’

नई दिल्ली: स्पेनिश सीरीज़ ‘मनी हाइस्ट’ से प्रेरित एक हाई-प्रोफाइल लूट का मामला सामने आया है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 150 करोड़ रुपये की सनसनीखेज डकैती के मास्टरमाइंड और उसके दो साथियों को राजधानी से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों ने अपने आप को सीरीज़ के किरदारों के नाम  ‘प्रोफेसर’, ‘फ्रेडी’ और ‘अमांडा’  से संबोधित किया था।

पुलिस के मुताबिक, गिरोह ने लूट की योजना मनी हाइस्ट के एपिसोड देखकर तैयार की थी। उन्होंने अत्याधुनिक तकनीक, फर्जी पहचान पत्र और हैकिंग के जरिये बड़ी कंपनी के ट्रांजैक्शन सिस्टम को निशाना बनाया। आरोपियों ने कुछ ही घंटों में करोड़ों रुपये विभिन्न खातों में ट्रांसफर कर दिए।

दिल्ली पुलिस ने साइबर सेल की मदद से इनकी लोकेशन ट्रैक की और एक गुप्त ऑपरेशन में तीनों को गिरफ्तार कर लिया। जांच में खुलासा हुआ कि गिरोह पिछले छह महीनों से इस लूट की तैयारी कर रहा था और इसके लिए उन्होंने दिल्ली, मुंबई और गोवा में कई गुप्त मीटिंग की थीं।

क्राइम ब्रांच के अधिकारियों के अनुसार, आरोपी खुद को “देश का रियल-लाइफ मनी हाइस्ट टीम” कहते थे। पुलिस ने तीनों के कब्जे से लैपटॉप, कई मोबाइल फोन, 40 फर्जी सिम कार्ड, 5 करोड़ रुपये कैश और विदेशी मुद्रा बरामद की है।

फिलहाल पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उनके और भी साथी देश के अन्य शहरों में तो सक्रिय नहीं हैं।

Related Articles

Back to top button