छत्तीसगढ़

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेलवे ने एक साथ 18 ट्रेनों को किया रद्द, जानिए वजह…

छत्तीसगढ़ में रेल यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है। दक्षिण पूर्ण मध्य रेलवे द्वारा एक साथ 18 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। यह इसलिए क्योंकि बिलासपुर रेल मंडल के रूपोंद-झलवाड़ा सेक्शन में तीसरीलाइन कनेक्टीविटी का काम चल रहा है। इसके चलते रेलवे ने यह फैसला लिया है।
विकास काम के कारण रानी कमलापति एक्सप्रेस, दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस, भोपाल-बिलासपुर समेत 18 ट्रेनों को एक से 8 तक कैंसल कर दिया गया है। अब इससे यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए रेल प्रशासन ने खेद व्यक्त किया है।
READ MORE: WhatsApp पर नहीं भेजे जा सकेंगे सरकारी दस्तावेज, केंद्र सरकार ने जारी किए नए दिशानिर्देश
ये गाड़ियां हुई निरस्त
1. 2 फरवरी को रानी कमलापति (हबीबगंज) से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति (हबीबगंज)-सांतरागाछी एक्सप्रेस नही चलेगी।
2. 3 फरवरी को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22170 सांतरागाछी-रानी कमलापति (हबीबगंज) एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
3. 5 फरवरी को उदयपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द की गई है।
4. 6 फरवरी को शालीमार से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस निरस्त की गई है।
5.1 फरवरी से 8 फरवरी तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
6. 31 जनवरी से 07 फरवरी 2022 तक भोपाल से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
7. एक, 6 और 8 फरवरी को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
8. 2, 7 और 9 फरवरी को कानपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
9. 3 फरवरी को वलसाड से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22909 वलसाड-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
10. 6 फरवरी को पुरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22910 पुरी-वलसाड एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
11. 1, 4 व 8 फरवरी को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22867 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
12. 2, 5 व 9 फरवरी को निजामुद्दीन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
13. 2 व 4 फरवरी को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
14. 4 व 6 फरवरी को नौतनवा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
15. 06 फरवरी को बीकानेर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20471 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
16. 9 फरवरी को पुरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20472 पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
17. 1 व 8 फरवरी को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12549 दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
18. 3 व 10 फरवरी को जम्मूतवी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12550 जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
READ MORE: WhatsApp पर नहीं भेजे जा सकेंगे सरकारी दस्तावेज, केंद्र सरकार ने जारी किए नए दिशानिर्देश
बीच रास्ते में रद्द रहेगी बिलासपुर-कटनी मेमू 
1. बता दें कि एक फरवरी से 8 फरवरी तक गाड़ी संख्या 08747 बिलासपुर-कटनी मेमू पैसेंजर स्पेशल चंदियारोड़ स्टेशन में समाप्त होगी और चंदियारोड़-कटनी के मध्य रद्द रहेगी।
2. एक फरवरी से 8 फरवरी तक गाड़ी संख्या 08748 कटनी-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल चंदियारोड़ स्टेशन से शुरू होगी और कटनी-चंदियारोड़ के मध्य रद्द रहेगी।

Related Articles

Back to top button