हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है। यहां स्थित राजकीय हाई स्कूल देलग में 23 छात्रों का कोरोना पॉजिटिव आया है। एक साथ इतनी भारी संख्या में छात्रों के कोरोना पॉजिटिव मिलने से स्कूल प्रबंधन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
जितने भी छात्रों का कोरोना पॉजिटिव आया है उन सभी 23 छात्रों को 14 दिनों के लिए होम आइसोलेट कर दिया है। उनका उनके घर पर ही इलाज किया जाएगा। बता दें कि हिमाचल प्रदेश में कोरोना महामारी के घटते मामलों को देखते हुए छात्रों के लिए स्कूल खोल दिए गए थे। लेकिन अब एक बार फिर स्कूलों में कोरोना ने दस्तक दे दी है।
जानकारी के मुताबिक, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अपनी रूटीन प्रक्रिया के अंतर्गत स्कूलों में जाकर छात्रों और अध्यापकों का रैपिड एंटीजन टेस्ट करवाया था। इसके तहत राजकीय हाई स्कूल देलग में भी 117 छात्रों व अध्यापकों का कोविड टेस्ट किया गया।
इसमें से छठी से दसवीं क्लास के 23 छात्रों का कोरोना पॉजिटिव आया है। छात्रों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सीएमओ बिलासपुर डॉक्टर परवीन कुमार ने स्कूल परिसर पहुंचकर मामले का जायजा लिया। पॉजिटिव मिले सभी 23 छात्रों को 14 दिनों के लिए होम आइसोलेट करने के आवश्यक आदेश दिए हैं।
सीएमओ बिलासपुर डॉक्टर परवीन कुमार ने इस मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा देलग हाई स्कूल के 23 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कुल 117 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। फिलहाल, सभी पॉजिटिव पाए गए 23 छात्रों को 14 दिनों के लिए होम आइसोलेट कर किया है। घर पर ही उनका इलाज किया जा रहा है।
Back to top button