छत्तीसगढ़

3 छात्र नदी में नहाते समय डूबे

3 छात्र नदी में नहाते समय डूबे

जांजगीर-चांम्पा, 11 दिसंबर2025/ छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांम्पा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मनका पब्लिक स्कूल के तीन छात्र 5वीं, 8वीं और 9वीं के हनुमान धारा चांम्पा से हसदेव नदी में नहाने गए थे, लेकिन नदी में डूब गए। घटना स्थल से कुछ दूरी पर अलग-अलग जगह से तीनों की लाशें बरामद हुई हैं।

त्रिदेव घाट के पास बच्चों के कपड़े और चप्पल मिले, जबकि तलाशी के दौरान नदी किनारे उनकी साइकिल और मोबाइल भी SDRF की टीम को मिले। मृतकों की पहचान नेलशन एक्का, रूद्र राज और युवराज राठौर के रूप में हुई है। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

घटना के बाद पूरे इलाके में मातम छा गया है। तीनों बच्चों के परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है। एक साथ तीन घरों के चिराग बुझ जाने से गांव में गहरा शोक और सन्नाटा पसरा हुआ है।

Related Articles

Back to top button