छत्तीसगढ़

पत्नी ने नहीं बनाया स्वादिष्ट मटन, गुस्साए डिप्टी रेंजर ने जमकर पीटा, मामला दर्ज…

राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ ब्लाक के गातापार थाने में इलाके के डिप्टी रेंजर आबिद अली पर उनकी पत्नी ने मारपीट का मामला दर्ज कराया है। डिप्टी रेंजर की पत्नी ने रविवार को पति के खिलाफ मारपीट करने, गाली गलौच और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया।
डिप्टी रेंजर आबिद अली की 53 वर्षी पत्नी ने अपने आवेदन में बताया कि वे अपने पति के साथ गाड़ाघाट थाना गातापार में रहती है। शनिवार 18 सितंबर को डिप्टी रेंजर पति आबिद अली सैय्यद 58 वर्ष द्वारा बकरे का मटन लाया गया था। जिसके बाद पत्नी ने उसे बनायी थी। खाने के दौरान डिप्टी रेंजर आबिद अली द्वारा मटन की सब्जी अच्छी नहीं बनाए जाने का हवाला देते घर से भगाने की बात कही। घर से नहीं जाने पर आबिद अली द्वारा गाली-गलौच की गई।
READ MORE: “मेरी पत्नी रोज नहाती नहीं है”… मुझे तलाक दिला दीजिए, वूमेन प्रोटेक्‍शन सेल से पति ने लगाई गुहार
मारपीट के दौरान लगी चोट
पत्नी ने बताया कि गाली-गलौच से देने से मना करने पर डिप्टी रेंजर पति ने जान से मारने की धमकी देते घर से भागने और मटन की सब्जी ठीक से नहीं बनाए जाने को लेकर मारपीट की है। पति द्वारा किए गए मारपीट से पत्नी ने अपने नाक, चेहरा, सिर छाती में चोट लगने का हवाला दिया गया है।
READ MORE: भूपेश सरकार को सुप्रीम कोर्ट से झटका, संबित पात्रा और रमन सिंह को मिली राहत बरकरार, जानें पूरा मामला…
फिलहाल महिला का मुलाहिजा कराया गया है
प्रार्थिया ने बताया कि मारपीट के बाद घर से निकलकर जैतून बी अपनी लड़की रशीदा के पास पहुंच घटना की सूचना दी। डिप्टी रेंजर पति द्वारा किए गए मारपीट और गाली-गलौच के बाद पत्नी ने जैतूनबी के साथ गातापार थाना पहुंचकर मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने प्रार्थिया की शिकायत पर गातापार इलाके के डिप्टी रेंजर आबिद अली के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है। थाना प्रभारी जितेन्द्र डहरिया ने बताया कि महिला की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर महिला का मुलाहिजा कराया गया है। आगे की कार्रवाई जारी है।

Related Articles

Back to top button