रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज एक बहुत ही महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्य सचिव समेत सभी प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे। इस बैठक में सीएम भूपेश ने सरकार की प्रमुख योजनाओं की समीक्षा की।
उन्होंने बैठक में मौजूद अधिकारियों से कार्यों का लेखा-जोखा लिया। इस बैठक के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा जल संसाधन विभाग में 400 सब इंजीनियर्स की भर्ती करने की घोषणा की गई है।
छत्तीसगढ़ जल संसाधन विभाग भर्ती पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था/विश्वविद्यालय से जुड़े विषय/क्षेत्र में Engineering Degree/समकक्ष होना अनिवार्य होगा।