रायपुर . नेताजी सुभाष चंद्र बोस राज्य पुलिस अकादमी चंदखुरी में 7 जनवरी को दीक्षांत समारोह का आयोजन होगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मुख्य आतिथ्य में इसका आयोजन किया जाएगा। इस दौरान 43 उपपुलिस अधीक्षक (डीएसपी) पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे। राज्य पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के अधिकारी इस समय पासिंग आउट परेड की तैयारी में जुटे हुए है।
दीक्षांत समारोह के बाद सभी को विभिन्न जिलों के पुलिस थाने में प्रशिक्षु के रूप में तैनात किया जाएगा। जहां वह फिल्ड में कानून व्यवस्था और पुलिसिंग की जिम्मेदारी सम्हालेंगे। इसके बाद राज्य सरकार द्वारा पोस्टिंग आदेश जारी किया जाएगा।
बता दें कि यह सभी डीएसपी 2018-19 और 2020 के दौरान प्रशिक्षण लेने वाले 11वे बैच के है। बता दें कि राज्य निर्माण के बाद 2001 में इनकी संख्या 85 थी। इस समय 358 डीएसपी है और प्रशिक्षण के बाद अतिरिक्त बल मिलने के बाद इनकी संख्या 401 हो जाएगी।
Back to top button