छत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंग
Raipur : पुलिस तैनाती में खुली राजधानी की 54 राशन दुकानें
रायपुर । सोमवार से शहर की 54 राशन दुकानों खुलेंगी। इसके लिए दुकानदारों ने सामाजिक दूरी बनाने के लिए गोला दुकान सामने बना लिया है। अब दुकान संचालकों और सेल्समैन को फ्रंटलाइन वर्कर मानते हुए बीमा कराने की मांग की है।
दुकानों में कुल 75 लोगों को ही टोकन दिया जाना है। लेकिन टोकन वितरण की व्यवस्था कैसे की जाएगी, इसके लिए किसी को जिम्मेदारी नहीं दी गई है। बीते दिनों विभागीय मंत्री ने घर-घर जा कर टोकन देने की बात कही थी। अब राशन दुकान संचालक भी कार्डधारियों को घर-घर टोकन भेजते हैं तो खाद्यन्न वितरण का काम प्रभावित होगा।
बता दें कि खाद्य विभाग ने जिले की आधी दुकानें ही खोलने का आदेश दिया है। राजधानी की 132 राशन दुकानों में तकरीबन 400 कर्मचारी काम करते हैं। कोरोना संक्रमण के कारण इन सभी को रोज संक्रमण के बीच खाद्यान्न वितरण करना होगा। ऐसे में पीडीएस संघ ने संचालक, सेल्समैन और हेल्परों का बीमा करानें की मांग की है।