7th pay commission: सरकार ने पूरी की मांग, इन कर्मचारियों को मिलेगा 35 हज़ार रुपए ज्यादा वेतन
7th pay commission: Gujrat में हड़ताल पर बैठे दो हजार से ज्यादा डॉक्टरों की एक बड़ी गुहार राज्य सरकार ने पूरी कर दी है। इससे उनकी Salary में हजारों रुपए महीने की बढ़ोतरी होगी। गुजरात सरकार ने सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों और Gujarat Medical Education and Research Society (GMERS) medical colleges के शिक्षकों के लिए सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) की सिफारिश के अनुरूप नॉन-प्रैक्टिस एलाउंस (non practise allowance) को मंजूरी दे दी है।
उपमुख्यमंत्री ने किया ऐलान
डिप्टी CM (Deputy CM) नितिन पटेल ने डॉक्टरों और मेडिकल कॉलेज के शिक्षकों के लिए इसे त्योहारी उपहार के रूप में घोषित किया। शिक्षक इसके लिए दबाव बना रहे थे और यहां तक कि मांग को लेकर हड़ताल पर चले गए थे। पटेल के Facebook पेज पर लिखा गया कि उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने सरकारी अस्पतालों के पात्र सेवारत डॉक्टरों और GMERS मेडिकल कॉलेज के शिक्षकों को रक्षाबंधन उपहार के रूप में सातवें वेतन आयोग के अनुसार नॉन-प्रैक्टिस एलाउंस (एनपीए) को मंजूरी दी है।