छत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंगसियासत

Chhattisgarh Congress Dispute: तीन घंटे की मीटिंग के बाद राहुल करेंगे सोनिया से चर्चा, 5 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी कर सकते है बड़ा ऐलान..

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही खिंचतान के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया के साथ तीन घंटे तक राहुल गांधी के साथ बैठक की। प्रदेश में कांग्रेस सरकार में चल रहे ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले पर एक और बैठक के बाद फिर अल्प विराम लग गया। हालांकि, बैठक के बाद राहुल गांधी सोनिया गांधी से मिलने गए हैं। उन्होंने शाम 5 बजे मीडिया से बात करने भी कहा है।
READ MORE: अपनी बेगुनाही साबित करने दहकते अंगारों पर चली महिला, वहीं बैठा देखता रहा पति, और फिर…..
बैठक के बाद पुनिया ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री बदले जाने पर कोई बात नहीं हुई, मीटिंग में आने वाले चुनाव में सभी संभाग की राजनीतिक स्थिति क्या रहेगी इस पर चर्चा हुई। हालांकि, इस बात पर सस्पेंस अभी बना हुआ है कि शाम 5 बजे राहुल गांधी जो प्रेस कान्फ्रेंस करने वाले हैं क्या उसमें छत्तीसगढ़ की कोई बात होगी।
READ MORE: Good News: अब WhatsApp के जरिए भी होगी कोरोना वैक्सीन के लिए स्लॉट की बुकिंग, जानिए ये बेहद आसान तरीका
इस बैठक से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि प्रदेश में मुख्यमंत्री को लेकर जो ढाई-ढाई साल का फॉर्मूला दिया गया था, उस पर कोई निर्णायक बात होगी। लेकिन जब तीनों नेताओं ने मीडिया से बात की तो उन्होंने इस मुद्दे पर चर्चा ही नहीं होना कह दिया। वही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास पर बात हुई।
READ MORE: कम बारिश का असर: छत्तीसगढ़ में बढ़ता जल संकट, पिछले साल की तुलना में बांधों में 12% कम जल-भराव

बता दें पिछले दिनों सरगुजा के ही CM समर्थक एक विधायक बृहस्पत सिंह ने टीएस पर यह आरोप लगा दिया था, कि वे उन्हें जान से मरवाना चाहते हैं। इसके बाद टीएस विधानसभा छोड़कर चले गए थे और सरकार से उनकी तकरार बढ़ गई थी। ऐसा समझा जा रहा है कि इस पर भी राहुल ने बैठक में कुछ कहा होगा, लेकिन नेताओं ने इस पर भी फिलहाल कुछ कहने से इनकार कर दिया।
READ MORE: Big Breaking: सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, पांच लाख का इनामी समेत दो नक्सली ढेर, जवानों ने घेरा इलाका…
जानकारी अनुसार राहुल गांधी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव से लंबी चली बैठक के बाद कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने चले गए हैं। उन्होंने शाम 5 बजे मीडिया से बात करने भी कहा है, लिहाजा यहां सभी की नजरें अब इस पर हैं कि राहुल क्या बोलते हैं। नेताओं के समर्थकों का कयास है कि हो सकता है कि राहुल, सोनिया गांधी से छत्तीसगढ़ के मामले में कोई सलाह लेने गए हों और प्रेस कान्फ्रेंस में किसी नतीजे की घोषणा करें।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button