बांदा। जिले में आर्थिक तंगी से जूझ रही मजदूर की पत्नी ने मासूम बच्चे को गोद में लेकर कुएं में छलांग लगा दी। गांव के लोगों ने मिलकर मां-बेटे को कड़ी मशक्कत कर कुएं से बाहर निकाला। बच्चे की मौत हो गई जबकि महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना जिले के नरैनी तहसील क्षेत्र के पथरा गांव निवासी राकेश कुमार वर्मा की पत्नी कलावती सुबह लगभग साढ़े 8 बजे अपने 8 माह के मासूम बच्चे शिवम को गोद में लेकर घर के पास बने कुएं में कूद गई। पास में मौजूद लोगों ने महिला को कुएं में कूदते देखा तो पूरे गांव में हड़कंप मच गया।
शोर सुन मौक पर भीड़ इकट्ठा हो गई। आनन-फानन कई युवक कुएं में उतर गए और मोटा रस्सा बांधकर आधा घंटे की मशक्कत कर मां-बेटे को बाहर निकाल लिया। कोरोना काल के चलते काम न मिल पाने से परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत खराब चल रही है। पीड़ित राकेश वर्मा ने बताया कि तीन साल पहले उसकी शादी हुई थी।
इसी दौरान ग्रामीणों ने पुलिस और एंबुलेंस को फोन कर सूचना दी। जानकारी मिलते ही थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस से मां-बेटे को अतर्रा सीएचसी पहुंचाया। यहां से दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया। डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया जबकि महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है।
Back to top button