छत्तीसगढ़भारत

मोदी मंत्रिमंडल में होने जा रहा विस्तार, छत्तीसगढ़ के इन नेताओं को मिल सकती है जगह…

Modi cabinet Expansion: 
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज यानी बुधवार को कैबिनेट की अहम बैठक का आयोजन किया गया है। ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक में मंत्रिमंडल में विस्तार(Modi cabinet Expansion) और फेरबदल पर चर्चा हो सकती है। चूंकि गठबंधन से जेडीयू अलग हो चुका है इसलिए अब इसके बाद की बदली स्थिति को देखते हुए फैसले लिए जाएंगे।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि पीएम मोदी ने 2019 में प्रधानमंत्री पद की लगातार दूसरी बार शपथ ली थी और इसके बाद से ही पीएम मोदी के मंत्रिमंडल में विस्तार नहीं हुआ है। आज होने जा रही इस बैठक में पार्टी के कुछ बड़े नेताओं और एनडीए गठबंधन के सदस्यों को मोदी कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है।
READ MORE: छत्तीसगढ़ में धूम सेना का गठन, पूरे 90 विधानसभा में लड़ेगी चुनाव
छत्तीसगढ़ के इन नेताओं को मिल सकती है जगह
बदलते परिवेश और राजनीतिक समीकरण को देखते हुए मोदी कैबिनेट में विस्तार करने का फैसला लिया गया है। इस बीच छत्तीसगढ़ के दो नेताओं को मंत्रिमंडल मे शामिल करने के कयास लगाए जा रहे हैं। OBC कुर्मी समाज से बड़ा चेहरा और प्रदेश में सबसे ज्यादा वोट से जीतने वाले मुख्यमंत्री के प्रतिद्वंद्वी विजय बघेल का नाम सामने आया है। वहीं, दूसरा नाम बस्तर संभाग को साधने के लिए मोहन मंडावी का आया है।
मालूम हो कि मंत्रिमंडल में शिवसेना और शिरोमणि अकाली दल के एनडीए से बाहर होने और लोक जनशक्ति पार्टी नेता रामविलास पासवान के निधन के बाद कई पद खाली पड़े हुए हैं। ऐसे में यह संभावना जताई जा रही है कि कई मंत्रियों के विभागों में भी बदलाव किए जा सकते हैं।
READ MORE: अब राज्य के 422 स्कूलों में लागू होगी स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय योजना, CM बघेल ने किया ऐलान 
बीजेपी प्रत्याशी विजय बघेल अब के सीएम भूपेश बघेल को चुनावी मैदान में मात दे चुके हैं। साल 2008 के विधानसभा चुनाव में विजय बघेल ने भूपेश बघेल को हराया था। इसके बाद साल 2013 के विधानसभा चुनाव में भूपेश बघेल ने विजय बघेल को हराया। हालांकि 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने विजय बघेल को मौका नहीं दिया।

Related Articles

Back to top button