रायपुर। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट, माना से अब एक हफ्ते में कुल उड़ानों की संख्या 298 पहुंच चुकी है। एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया ने अब विमानों में कुल यात्रियों की संख्या 72.50 से बढ़ाकर 85 फीसदी कर दी है, जिसकी वजह से यात्रियों की संख्या में भी बीते हफ्ते के मुकाबले ग्रोथ दर्ज किया गया है। एयरपोर्ट से 13 से 19 सितंबर के बीच सबसे ज्यादा 28917 यात्रियों ने सफर किया, जो कि इससे पहले हफ्ते में 27849 थी।
एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक विमानों में यात्रियों की संख्या में इजाफे के फैसले के बाद आने वाले दिनों में एक हफ्ते में कुल यात्रियों की संख्या में 5 से 10 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया जा सकता है। माना एयरपोर्ट की स्थिति पर गौर करें तो अप्रैल से अगस्त 2020 में जहां 1 लाख 26 हजार 174 यात्रियों ने सफर किया था, वहीं 2021 अप्रैल से अगस्त में कुल 3 लाख 64 हजार 215 यात्रियों ने सफर किया है।
बीते साल के मुकाबले विमान यात्रियों की संख्या में नया रिकॉर्ड दर्ज किय गया है। उड़ानों की संख्या भी अब धीरे-धीरे बढ़ रही है। माना एयरपोर्ट से हर अब दिन अधिकतम उड़ानों की संख्या बढ़कर 44 पहुंच चुकी है।