छत्तीसगढ़
तबादले के बाद भी ज्वाइन नहीं करने वाले सहायक खाद्य निरीक्षकों पर होगी कार्रवाई
रायपुर| खाद्य नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता संरक्षण विभाग से सहायक खाद्य अधिकारियों के स्थानांतरण आदेश 4 दिसंबर 2020 को जारी किये गये थे। इस आदेश के परिपालन में अधिकारियों को 14 दिसंबर को भारमुक्त कर दिया गया था ताकि वे नवीन पदस्थापना स्थल पर पदभार ग्रहण कर सकें। इसके बावजूद कई अधिकारियों ने नवीन पदस्थापना स्थल पर कार्यभार ग्रहण नहीं किया था।
यह बात मंत्री अमरजीत भगत के संज्ञान में आने पर उन्हें तत्काल पदभार ग्रहण करने हेतु आवश्यक निर्देश दिये |उन्होंने कहा कि अपनी ज़िम्मेदारी से भागने वाले सहायक खाद्य निरीक्षकों द्वारा लापरवाही किये जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
READ MORE: Google ने कन्नड़ बताया को भारत की सबसे ‘बदसूरत’ भाषा, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
गौरतलब है कि अभी-अभी जशपुर खाद्य अधिकारी की लगातार शिकायतें आने पर उन्हें निलंबित कर दिया गया था। पूरे परिदृश्य पर नज़र डालने से पता चलता है कि खाद्य मंत्री अमरजीत भगत विभाग के प्रशासनिक अधिकारियों के कामकाज के तरीकों पर कसावट लाने हेतु प्रयासरत हैं।
READ MORE: भीख माँगने वाली महिला के झोपड़ी से मिले नोटों से भरें बक्से, गिनते-गिनते थके कमर्चारी