भारत
आगरा के अस्पताल में हुआ था ऑक्सीजन बंद करने का ड्रिल, वीडियो हुआ वायरल, कांग्रेस ने साधा निशाना
आगरा। यूपी के आगरा से एक सनसनीख़ेज़ मामला सामने आया है। शहर के पारस अस्पताल के मालिक का एक वीडियो वायरल हुआ है इसमें संचालक कथित तौर पर ये कहते हुए सुना जा सकता है कि उसने अपने अस्पताल में ऑक्सीजन 5 मिनट के लिए बंद कर एक मॉक ड्रिल किया था। कथित तौर पर इसकी वजह से 22 कोविड रोगियों की मौत हो गई। इस वीडियो को 26 अप्रैल का बताया जा रहा है, जब यहां कोरोना संक्रमितों की काफी तादाद थी और कई लोगों की जान भी जा रही थी।
READ MORE: Breaking News: कांग्रेस को बड़ा झटका, नड्डा की मौजूदगी में BJP में शामिल होगी बड़ी शख्सियत, इन नेताओं के नाम पर लग रहे कयास
यह घटना 26 अप्रैल की बतायी जा रही है। वायरल वीडियो में पारस अस्पताल के मालिक डॉक्टर अरिंजय सिंह इस घटना के बारे में बातचीत कर रहे हैं। वे कह रहे हैं कि उनके अस्पताल में उस दिन कोरोना के 96 मरीज़ भर्ती थे। ऑक्सीजन की किल्लत की वजह से उन्होंने तीमारदारों से कहा कि वे अपने मरीजों को कहीं और ले जा सकते हैं। लेकिन चूंकि कहीं भी ऑक्सीजन नहीं थी इसलिए कोई अपने मरीज़ को शिफ्ट करने को तैयार नहीं हुआ। इसके बाद डॉ अरिंजय यह बताते हैं कि मरीज़ ज़्यादा थे और ऑक्सीजन कम तो उन्होंने ऑक्सीजन का मैनेजमेंट कैसे किया।
READ MORE: सवारियों से भरी एसी बस और टेम्पो की जोरदार टक्कर में 17 लोगों की मौत, 30 से अधिक घायल, PM मोदी ने जताया दुख
वहीं पूरे मामले में आगरा के डीएम का कहना है कि ऑक्सीजन की कमी से अस्पताल में 22 मौतों की बात निराधार है। अस्पताल के पास ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। डीएम ने बताया कि अस्पताल के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है और इसे तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया है।
READ MORE: फाइजर ने शुरू किया ट्रायल, जल्द लगेगा 12 साल से कम उम्र के बच्चों को टीका
राहुल-प्रियंका ने सरकार पर साधा निशाना
इस मामले पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने खबर शेयर करते हुए लिखा है, “भाजपा शासन में ऑक्सीजन व मानवता दोनों की भारी कमी है। इस ख़तरनाक अपराध के ज़िम्मेदार सभी लोगों के ख़िलाफ़ तुरंत कार्यवाही होनी चाहिए।दुख की इस घड़ी में मृतकों के परिवारजनों को मेरी संवेदनाएँ।”
इस बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी ने आक्सीजन की कमी के दौरान हुई लापरवाहियों पर सरकार पर कड़ी टिप्पणी की है। उन्होंने ट्विटर पर पूछा है कि इस तरह की घटनाओं का ज़िम्मेदार कौन है?
PM: “मैंने ऑक्सीजन की कमी नहीं होने दी”
CM: “ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं। कमी की अफवाह फैलाने वालों की संपत्ति जब्त होगी।”
मंत्री: “मरीजों को जरूरत भर ऑक्सीजन दें। ज्यादा ऑक्सीजन न दें।”
आगरा अस्पताल: “ऑक्सीजन खत्म थी। 22 मरीजों की ऑक्सीजन बंद करके मॉकड्रिल की।”
ज़िम्मेदार कौन? pic.twitter.com/DbiqtILE27
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) June 8, 2021