छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में बड़ी नक्सल घटनाओं को अंजाम देने वाला नक्सली कमांडर ‘हिडमा’ को हुआ कोरोना, बिना शिक्षा लिए ही बोल लेता हैं फर्राटेदार अंग्रेजी….
रायपुर| छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी हैं, हालाँकि दैनिक मामलों में भारी गिरावट आ रही हैं जो की राहत की खबर हैं| इस महामारी से नक्सली भी अछूते नही रहें हैं, सूत्रों की माने तो अब तक सैकड़ों नक्सली कोरोना की चपेट में आ गए हैं|
वहीँ बस्तर में कई बड़ी नक्सल घटनाओं को अंजाम देने वाला खूंखार माओवादी माडवी हिड़मा भी कोरोना से अछूता नहीं रहा। बस्तर के जंगलों में पिछले कई दिनों से हिड़मा कोरोना से जूझ रहा है। हिड़मा माओवादियों की दण्डकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का मेंबर (DKSZCM) है और इस पर 25 लाख रुपए का इनाम भी है।
बस्तर IG सुंदरराज पी ने कहा है- हिड़मा के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिली है, पिछले कई दिनों से ये बीमार है। हिड़मा के अलावा कई और बड़े कैडर के नक्सली भी कोरोना से जूझ रहे हैं। हिड़मा के साथ सभी सरेंडर कर दें, हम इलाज करवाएंगे।
सूत्रों की मानें तो कोरोना से जूझ रहे हिड़मा को अभी दवाइयों की सख्त आवश्यकता है। कुछ दिन पहले बीजापुर पुलिस ने नक्सलियों के सप्लाई टीम के 2 सदस्य को गिरफ्तार किया था। उनके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में दवाइयां, मास्क, सेनिटाइजर बरामद किए थे। पुलिस के अनुसार ये दवाइयां माओवादी पुनेम ने मंगवाई थीं और वहां से हिड़मा तक ये दवाइयां पहुंचनी थी।
कौन हैं हिडमा?
सुकमा जिले के एक छोटे से गांव से आने वाले इस दुबले-पतले और अनपढ़ नक्सली ‘हिडमा’ ने अब तक कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है और नक्सलियों के कोर ग्रुप में काफी गहरी पैठ बना ली है।
READ MORE: बड़ी खबर: आज राहुल गांधी सूरत की अदालत में होंगे पेश, जानिए क्या है मामला
हिडमा ने कोई बुनियादी शिक्षा नहीं ली है पर अब वो फर्राटे से अंग्रेजी बोल लेता है। आधुनिक हथियार चलाने और संचार तकनीक के इस्तेमाल में भी उसने खासी महारत हासिल कर ली है।
READ MORE: रेसिपी:बस 10 मिनट में बनकर हो जाता है तैयार सूजी उत्तपम, नोट करें ये हेल्दी Recipe
हिडमा, सुकमा के जंगलों में करीब एक हजार लड़ाकों की अपनी ही फौज को संचालित करता है। नक्सलियों के अधिकांश कमांडर आंध्र प्रदेश से आते हैं पर हिडमा अपने शातिर अंदाज और बड़ी घटनाओं के दम पर काफी वरिष्ठ हो गया। बीजापुर की ताजा घटना के बाद अब सुरक्षा बलों को भी उसकी सरगर्मी से तलाश है।
READ MORE: Petrol-Diesel Price Today: आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के रेट, जानें आज का भाव