गुप्तचर विशेषछत्तीसगढ़
जानिए क्या हैं सारकेगुड़ा कांड? एक बार फिर सिलगेर में जुट रहे हैं हजारों की संख्या में ग्रामीण
बीजापुर| सिलगेर में 28 जून को बड़ा आंदोलन होने की आशंका जताई जा रही हैं| इस आंदोलन में 2000 से 3000 लोगों के जुटने की संभावना है| बात दें की सारकेगुड़ा की बरसी होने की वजह से बीजापुर के साथ ही सुकमा और उससे लगे आसपास के इलाकों से भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा होने की आशंका के मद्देनजर बस्तर आईजी ने सुरक्षा के पूरे इंतजाम करने का दावा किया है|
जानिए क्या है सारकेगुड़ा कांड?
दरअसल साल 2012 में 28 जून की रात सारकेगुड़ा में सीआरपीएफ और छत्तीसगढ़ पुलिस के संयुक्त एनकाउंटर में 17 लोगों की मौत हुई थी| इस कांड के लिए एक सदस्यीय न्यायिक जांच की रिपोर्ट करीब सात साल बाद सामने आई थी|
वहीँ ग्रामीण इसे फर्जी एनकाउंटर बता रहे थे| फिर सामने आई जांच रिपोर्ट ने भी एंकाउंटर पर सवाल उठाए थे| मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सुरक्षाबलों की मुठभेड़ में नक्सलियों के शामिल होने के सबूत मिले ही नहीं, रिपोर्ट में मारे गए लोग को ग्रामीण बताया गया था|
READ MORE: शराब बना काल: वैक्सीनेशन के बाद भी युवक ने पी जमकर शराब, तड़प-तड़पकर हुई मौत
आपको बता दें की रिपोर्ट में लिखा था ‘एनकाउंटर में जो जवान घायल हुए वो एक-दूसरे की गोलियों से घायल हो गए थे| ग्रामीणों की तरफ से गोली चली ही नहीं थी…गोली चलने के सबूत ही नहीं मिले|’
READ MORE: छत्तीसगढ़: ऑनलाइन गेम के चक्कर में 12 साल के बच्चे ने मां के अकाउंट से उड़ा दिए 3.22 लाख रुपए
यहाँ समझें पूरा घटनाक्रम
28 और 29 जून की रात साल 2012 में सारकेगुडा, कोट्टागुडा और राजपुरा के जंगलों में बैठक कर रहे ग्रामीणों पर सुरक्षाबलों और पुलिसकर्मियों ने फायरिंग की| फायरिंग में 7 नाबालिग सहित 17 ग्रामीणों की मौत हुई थी साथ ही 10 ग्रामीण घायल हो गए थे, 6 जवान भी घायल हुए थे|
READ MORE: Video: अनोखे अंदाज में नई नवेली दुल्हन ने लिया सास-ससुर से आशीर्वाद, सोशल मीडिया पर छाया वीडियो