मुंबई महानगरपालिका (BMC) बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के जुहू स्थित बंगले ‘प्रतीक्षा’ की एक तरफ की दीवार तोड़ने की तैयारी कर रही है। यह दीवार तोड़ने के लिए 2017 में ही अमिताभ बच्चन को BMC ने नोटिस भेज दिया था, लेकिन बच्चन ने इस नोटिस का जवाब अभी तक नहीं दिया है।
BMC ने मुंबई उपनगरीय कलेक्ट्रेट के सर्वे अधिकारियों को ‘प्रतीक्षा’ बंगले के तोड़े जाने वाले हिस्से को चिन्हिंत करने के निर्देश दे दिए हैं। जुहू में बच्चन परिवार द्वारा खरीदा गया यह पहला बंगला है। आपको बता दें, अमिताभ बच्चन के इस घर में उनके माता पिता ने सबसे ज्यादा वक्त गुजरा था, अमिताभ बच्चन भले ही जलसा में रहते हों लेकिन वो जब कभी समय मिलता है प्रतीक्षा जरूर जाते हैं। इसके अलावा इसी क्षेत्र में अमिताभ के तीन और बंगले हैं।
क्यों तोड़ी जा रही बंगले की दीवार
संत ज्ञानेश्वर मार्ग को चौड़ा करने के लिए बंगले की दीवार तोड़ी जा रही है। यह मार्ग ‘प्रतीक्षा’ बंगले से शुरू होकर एस्कॉन मंदिर की ओर जाता है। जुहू में बच्चन परिवार द्वारा खरीदा गया यह पहला बंगला है। इसके अलावा इसी क्षेत्र में अमिताभ के तीन और बंगले हैं। जुहू के संत ज्ञानेश्वर मार्ग की चौड़ाई फिलहाल सिर्फ 45 फुट है। BMC इसकी चौड़ाई बढ़ाकर 60 फुट करना चाहती है, ताकि यहां आए दिन लगने वाले जाम से छुटकारा मिल सके।
Back to top button