भारत के पूर्व राष्ट्रपति और दिवंगत कांग्रेसी दिग्गज प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने आज तृणमूल कांग्रेस(TMC) का दामन थाम लिया है। उन्होंने कोलकाता में आधिकारिक तौर तृणमूल कांग्रेस(TMC) का दामन थामा। अभिजीत के TMC ज्वाइन करने को कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है क्योंकि उनके कई दशकों तक कांग्रेस के कर्णधार नेताओं में शामिल रहे हैं।
बता दें कि, अभिजीत मुखर्जी पहले कांग्रेस पार्टी से बंगाल से सांसद रह चुके हैं। हाल में अभिजीत मुखर्जी ने सीएम ममता बनर्जी के भतीजे और TMC के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के साथ बैठक की थी। उसके बाद से अटकलें और भी तेज हो गई हैं कि वह तृणमूल कांग्रेस(TMC) में शामिल हो रहे हैं। बता दें कि, अभिजीत की बहन शर्मिष्ठा मुखर्जी फिलहाल कांग्रेस में ही हैं।
अभिजीत ने कोलकाता में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। माना जा रहा है कि TMC जंगीपुर सीट से अभिजीत को चुनाव में उतार सकती है। उस सीट पर एक प्रत्याशी की मौत के बाद चुनाव नहीं कराए गए थे। अभिजीत मुखर्जी के पिता प्रणब मुखर्जी ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में जंगीपुर संसदीय क्षेत्र से दो बार कांग्रेस सांसद के रूप में जीत हासिल की।
Back to top button