भारतवारदात

बड़ी खबर: पूर्व केंद्रीय मंत्री की पत्नी की हत्या, संदिग्ध हिरासत में

दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री पी रंगराजन कुमारमंगलम की पत्नी किट्टी कुमारमंगलम बीती रात हत्या कर दी गई। 67 साल की किट्टी कुमारमंगलम की हत्या उनके दिल्ली स्थित आवास पर की गई। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है जबकि दो अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
जानकारी के मुताबिक किट्टी वसंत विहार स्थित एक बिल्डिंग की सेकंड फ्लोर पर रहती थीं। बीती रात करीब 8.30 बजे जब मेड घर में थी तभी कोई वहां दाखिल हुआ। मेड ने बताया कपड़े वाला आया है और इस दौरान दो और लोग भी घर में घुसे और मेड को बंधक बना लिया। इसके बाद किट्टी कुमार मंगलम की हत्या की और घर का कुछ सामान लेकर फरार हो गए।

दरअसल, वारदात के समय किट्टी कुमारमंगलम नौकरानी के साथ घर पर अकेली थीं। वे सुप्रीम कोर्ट में वकील रह चुकी हैं। कुमारमंगलम का बेटा कांग्रेस का नेता है और घटना की जानकारी मिलने के बाद वे बेंगलुरु से दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
किट्टी के पति पी रंगराजन 1984 से 1996 तक तमिलनाडु की सलेम सीट से और 1998 से 2000 तक त्रिचुरापल्ली सीट से सांसद रहे। वह जुलाई 1991 से दिसंबर 1993 तक प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव की सरकार में केंद्रीय कानून, न्याय एवं कंपनी मामलों के राज्य मंत्री रहे। इसके अलावा 1998 से 2000 के बीच उन्होंने वाजपेयी सरकार में बिजली मंत्री के रूप में सेवा दी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button