औरैया। उत्तर प्रदेश के औरैया से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है। जहां एक बेटे ने अपने पिता की त्रिशूल मारकर निर्मम हत्या कर दी। पिता का महज इतना ही कसूर था कि बेटे के प्रेम-प्रसंग का विरोध किया था। पिता का विरोध करना बेटे नगवार गुजरा और उसने पिता पर त्रिशूल से हमला कर दिया और हमले के बाद फरार हो गया।
जब घायल पिता चिल्लाने लगा तो घर के अन्य सदस्यों ने देखा। जिसके बाद घायल पिता को फौरन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल लेकर पहुंच, जहां डॉक्टरों ने पिता को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
घटना औरैया के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के भीखेपुर की है। जहां अरविंद कुमार अपने परिवार के साथ रहते हैं। अरविन्द कुमार का बेटा शिवम का किसी लड़की के साथ अफेयर चल रहा था, जिसका पिता अरविंद विरोध करते थे। जो बेटे शिवम को पंसद नहीं था और दोनों में रोज कहा सुनी होती थी। सोमवार को कहासुनी के बाद शाम को शिवम कहीं चला गया। देर रात्रि शिवम ने पास के मंदिर से त्रिशूल लाकर सो रहे पिता अरविंद को मार दिया और फरार हो गया।
त्रिशूल लगने से घायल अरविंद चिल्लाने जब चिल्लाने लगे तो आवाज सुनकर घर के सभी सदस्य अरविंद की तरफ दौड़े तो देखा वह लहूलुहान पड़े थे। तत्काल अरविंद को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल लाया गया। जहां अरविंद को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पूरी घटना की जानकारी होते ही अजीतमल कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोरस्मार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी शिवम की तलाश में जुटी है।