भारत

जज को सुनवाई से हटाने की मांग मुख्यमंत्री को पड़ी भारी, हाईकोर्ट ने लगाया 5 लाख का जुर्माना

कलकत्ता हाईकोर्ट ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। हाईकोर्ट ने यह जुर्माना ममता बनर्जी की एक याचिका की सुनवाई से एक जस्टिस को हटाने की मांग पर लगाया है। दरअसल, ममता बनर्जी ने नंदीग्राम विधानसभा सीट से अपनी हार और भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के निर्वाचन को हाईकोर्ट में चुनौती दी है।
READ MORE: Happy Birthday Dhoni: 40 साल के हुए महेंद्र सिंह धोनी, सोशल मीडिया पर लगा जन्मदिन की बधाईयां का तांता
दरअसल सीएम ममता बनर्जी ने नंदीग्राम विधानसभा सीट पर शुभेंदु अधिकारी के मुकाबले अपनी हार को कोलकाता हाई कोर्ट में चुनौती दी है। इस केस की सुनवाई कौशिक चंद की बेंच कर रही थी। इस पर ममता बनर्जी ने उन्हें केस से अलग किए जाने की मांग की थी। उनका कहना था कि कौशिक चंद के बीजेपी से रिश्ते रहे हैं। उनकी इस मांग पर अदालत ने 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। वहीं अपने विवेकाधिकार के तहत उन्होंने खुद ही मामले से अलग होने का फैसला लिया है।

READ MORE: Corona Update: फिर बढ़े कोरोना के मामले, 1 दिन में 43733 नए मामले, 930 लोगों की मौत
आज मामले की सुनवाई के दौरान जस्टिस कौशिक ने कहा कि यदि एक व्यक्ति एक राजनीतिक दल के लिए उपस्थित होता है तो वह एक असामान्य बात है, लेकिन वह मामले की सुनवाई के दौरान अपनी धारणा को अलग रखता है। इस मामले में किसी आर्थिक हित का सवाल नहीं है। उन्होंने कहा कि मामले की सुनवाई से पहले ही मेरे फैसले को जानबूझकर प्रभावित करने का प्रयास किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button