सीरियल जगत से एक बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है। मशहूर टीवी एक्ट्रेस सुरेखा सीकरी का 75 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई है।
बता सीरियल बालिका वधू में उन्होंने दादी का रोल अदा करने वाली सुरेखा सीकरी अब इस दुनिया में नहीं हैं। सुरेखा बधाई हो जैसे बड़े फिल्म प्रोजेक्ट का भी हिस्सा रह चुकी हैं। उन्होंने पिछले साल महाराष्ट्र सरकार ने 65 साल से अधिक उम्र के एक्टर्स पर शूटिंग के लिए जो बैन लगाया उसे हटाने की मांग की थी।
जानकारी के अनुसार सुरेखा को दो साल में लगातार दो बार ब्रेन स्ट्रोक हुआ था। उनका पहला ब्रेन स्ट्रोक 2018 में महाबलेश्वर में एक TV शो की शूटिंग के दौरान हुआ था। हालांकि, देखभाल में रहने के व आराम के बाद वे ठीक हो गई थीं। उसके बाद लॉकडाउन के दौरान उन्हें एक बार फिर से स्ट्रोक आ गया , जिसके बाद उन्हें ICU में भर्ती कराया गया था।
मदद के लिए तैयार नहीं थी सुरेखा काम कर कामना चाहती थी पैसा
जब सुरेखा अपने मुश्किल दौर से गुजर रहीं थी तब उन्होंने कहा था, ‘एड फिल्मों के ऑफर मेरे लिए काफी नहीं हैं, मुझे इसके अलावा भी काम करना पड़ेगा क्योंकि मेरे मेडिकल बिल के अलावा भी कई खर्चे हैं लेकिन प्रोड्यूसर्स भी मेरे साथ कोई रिस्क नहीं ले सकते। लोगों ने मेरी आर्थिक मदद करने की कोशिश की जिसके लिए मैं उनकी बहुत आभारी हूं। लेकिन मैंने किसी से कोई आर्थिक मदद नहीं ली है न ही लुंगी। मुझे काम दीजिए और मैं सम्मान से पैसा कमाना चाहती हूं।’
टीवी इंडस्ट्री में किया 50 साल काम
आपको बता दें की सुरेखा सीकरी भारतीय थिएटर, फिल्म और टीवी इंडस्ट्री की एक नामी हस्ती थीं । उन्होंने अपने अभिनय की शुरुवात सन्न 1978 राजनीतिक ड्रामा ‘किस्सा कुर्सी का’ से की थी । इसके बाद, वह कई हिंदी फिल्म का भी हिस्सा बनीं और उनका बालिका वधु सीरियल में दीदा का अभिनय लोगों ने खूब पसंद किया था।
सुरेखा सीकरी का जन्म UP में हुआ था। उन्होंने 1971 में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में से अपनी एक्टिंग सीखी। उन्हें वरिष्ठ अभिनेत्री 1989 में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार भी मिला था।उन्होंने आखिरी बार ज़ोया अख्तर की घोस्ट स्टोरीज़ के सेग्मेंट में काम किया था। उन्होंने हेमंत रेगे से शादी की थी और उनका एक बेटा राहुल सीकरी भी है। उनका जाना टीवी जगत के एक बड़ी छती है।
Back to top button