Tokyo olumpic मे पहले दिन ही भारत नेअपना खाता खोल लिया था लेकिन मेडल राउंड के दूसरे दिन की शुरुआत कोई खास नहीं रही।भारत की मनु भाकर और यशस्विनी देसवाल महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई।एयर पिस्टल इवेंट के क्वालिफिकेशन राउंड में जहाँ मनु भाकर को 575 अंकों के साथ 12 वाँ रैंक मिला तो वहीं यशस्विनी देसवाल को 573 अंकों के साथ 13वाँ रेक मिला।
सिंधु ने 28 मिनट में जीता अपना पहला
मैच बैंडमिंटन में मेडल की उम्मीद पीवी सिंधु ने ग्रुप स्टेज में अपना पहला मुकाबला जीत लिया।बता दें कि पीवी सिंधु रियों की सिल्वर मेडलिस्ट रह चुकी हैं।उन्होंने ग्रुप जे के साथ मुकाबले में इजराइल की सेनिया पोलिकारपोवा को 21-7, 21-10 से मात दे दी।सिंधु ने इस दौरान लगातार 12 पाइंट अपने नाम किए। उन्होंने अपना मैच 28 मिनट में ही जीत लिया।
*आज ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों के अहम इवेंट*
मुक्केबाजी
दोपहर 1:30 बजे 51 किग्रा के शुरुआती रराउंड 32 मुकाबले में एम सी मैरीकॉम बनाम हर्माडीज गार्सिया
दोपहर 3:06 बजे 63 किग्रा के शुरुआती राउंड 32 के मुकाबले में मनीष कौशिक बनाम ल्यूक ऑस्ट्रेलिया
हॉकी मैच
दोपहर 3:00 बजे पुरुषों के पूल ए मैच में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया में
सेलिंग
सुबह 8:35 बजे – महिला वन पर्सन डिंघी,लेजर रेडीयल नेत्रा कुमानन
सुबह 11;05 बजे- पुरुषों की वन पर्सन डिंघी;लेजर भारत के विष्णु सरवनन
शूटिंग स्कीट
पुरुष क्वालिफिकेशन-पहला दिन ( मिराज अहमद खान और अंगद वीर सिंह बाजवा) सुबह 9;30 बजे-पुरुषों के 10 मीटर एयर राइफल क्वालिफिकेशन में दीपक कुमार और दिव्यांश सिंह पवार।
टेबल टेनिस
सुबह 10:30 बजे-पुरुष एकल दूसरा मैच; जी साथियान बनाम लाम सियु हांग (हांगकांग)
दोपहर 12:00 बजे- महिला एकल दूसरा मैच:मनिका बत्रा बनाम मारग्रेटा पेसोत्सका (यूक्रेन)
टेनिस
सुबह 7:30 बजे से शुरू महिला युगल के पहले दौर के मैच में सानिया मिर्जा और अंकिता रैना बनाम लिडमयला और नादिया किचनोक (यूक्रेन)
स्वीमिंग
दोपहर 3:32 बजे- महिलाओं की 100 मीटर बैकस्ट्रोक,पहली हीट- माना पटेल दोपहर 4:26 बजे- पुरुषों की 100 मीटर बैकस्ट्रोक: तीसरी हीट- श्रीहरि नटराज
Back to top button