Guptchar Breaking : सुकमा में मुठभेड़, कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर, एक नक्सली का शव बरामत
सुकमा जिले के चिंतागुफा इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच झड़प की खबर है। नक्सली शहादत सप्ताह मन रहें हैं. इसी बीच नक्सलियों ने अपनी काली करतूत को अंजाम दिया। लेकिन पुलिस ने नक्सली को माकूल जवाब दिया. मुठभेड़ के बाद एक नक्सली का शव मिला। नक्सली गुट से कई मौतों की भी खबर है. इलाके में अभी भी 150 और 131 डीआरजीएसटीएफ बटालियन के जवान मौजूद हैं।
सुकमा SP सुनील शर्मा को बताते हैं कि यह झड़प मिनपा और पदम गुडा के जंगलों में हो रही है. उसी समय यह अफवाह फैल गई कि हादसे में नक्सली की मौत हो गई है। इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। रविवार की सुबह सुरक्षाबलों ने पास के एजेंट गोवा पुलिस स्टेशन में सी गोरा की तलाशी ली. इस दौरान उन्हें झटके का सामना करना पड़ा। इसके बाद नकुरी ने सिपाहियों पर फायरिंग शुरू कर दी।
Chhattisgarh: Encounter breaks out between security forces and Naxals in the jungles of Minpa & Paddiguda in Sukma district, says SP Sunil Sharma
— ANI (@ANI) July 25, 2021
मिली जानकारी के अनुसार उस रात 200 डीआरजी और एसटीएफ सदस्य तलाशी अभियान चलाने पदंगुडा गए थे. सुबह जब जवानों ने आवाजाही शुरू की तो पास के जंगल में बैठे नक्सली गुट ने फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। ऐसी भी खबरें हैं कि मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने की भी खबर है. एसपी के मुताबिक इलाके में तलाशी अभियान अभी भी जारी है.
Read more कैफे की आड़ में चल रहा था हुक्काबार, लड़के-लड़कियां उड़ा रहे थे धुआं, पुलिस ने दी दबिश…