आज छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा बोर्ड(CGBSE) ने कक्षा 12वीं का परिणाम जारी कर दिए हैं। छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाईं सिंह टेकम ने वर्चुअल तरीके से सीजीबीएसई कक्षा 12वीं का रिजल्ट घोषित किया। इस बार 12वीं के परीक्षा में 97.43% विद्यार्थी पास हुए हैं। परिणाम में बालिकाओं का प्रतिशत 98.06 तथा बालकों का प्रतिशत 96.69 रहा
छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://cgbse.nic.in या https://results.cg.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट के आंकड़ों के मुताबिक 12वीं के 5 हजार 255 बच्चे फेल हो गए हैं। परीक्षा में 95% बच्चों ने फर्स्ट डिवीजन, 1% ने सेकेंड और 0.3 ने थर्ड डिवीजन से परीक्षा पास की। पास होने वालों में 96% लड़के और 98% लड़कियां हैं।
आपको बता दें इस वर्ष कुल 2 लाख 84 हजार 107 छात्रों के परीक्षा परिणाम आज घोषित किये गये, जिनमें से 1 लाख 30 हजार 561 बालक तथा 1 लाख 53 हजार 546 बालिकायें हैं, उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 2लाख 76 हजार 817 है जो घोषित परीक्षाफल का 97.43 प्रतिशत है। 2035 परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता दी गई है। इसके अतिरिक्त 5.255 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण हुये हैं, इसमें 3.204 बालक तथा 2.051 बालिकायें हैं।
बता दें कोरोना महामारी के चलते छात्रों ने घर बैठे ही ऑनलाइन परीक्षा दी थी। स्कूलों को सेंटर बनाए गए थे । इन्हीं सेंटर्स से छात्रों को 1 जून से 5 जून तक उत्तरपुस्तिका और प्रश्न पत्र लेकर घर से लिखकर 5 दिनों में वापस जमा करना था।
Back to top button