छत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंगवारदात

एक दिन पहले मरीन ड्राइव में मदहोशी की हालत में मिली थी मुंबई से आई युवती, सखी सेंटर से फरार, सोशल मीडिया में वायरल हो रहा चलती कार से फेंकने का वीडियो

रायपुर। अपने दोस्त की तलाश में मुंबई से रायपुर आई युवती को गुरुवार सुबह चलती कार से फेंककर अज्ञात युवक फरार हो गए। युवती सड़क में अर्धबेहोशी की अवस्था में पड़ी थी। मॉर्निंग वॉक में निकले लोगों की नजर पड़ी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को अस्पताल में भर्ती कराया। युवती शाम तक सामान्य नहीं हो पाई थी। युवती से गैंगरेप की आशंका जताई जा रही है। हालांकि पुलिस का कहना है कि दुष्कर्म के लक्षण नहीं मिले हैं। युवती के सामान्य होने पर असली कहानी सामने आ सकेगी। पुलिस ने घटना स्थल वाले रोड में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।

READ MORE : एक महीने भी नहीं टिक पाई 14.5 करोड़ के खर्च से बनी सड़क, CM भूपेश ने 8 किलोमीटर लम्बी सड़क का किया था उद्धघाटन

पुलिस के मुताबिक डॉयल 112 को सुबह करीब 6.30 बजे उरला के महामाया स्टील प्लांट के पास सफेद रंग की कार से एक युवती को सड़क में फेंकने की सूचना मिली। कार चालक युवती को सड़क पर फेंक कर तेजी से भाग निकले। युवती से सामूहिक दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है। डॉयल 112 की टीम मौके पर पहुंची। युवती अर्धबेहोशी की अवस्था में थी। उसे आंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। मेडिसीन विभाग में उसका उपचार चलता रहा। देर शाम तक वह कुछ बोलने या बताने की स्थिति में नहीं थी। घटना की सूचना पर उरला पुलिस ने अस्पताल जाकर युवती से पूछताछ की कोशिश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। फिलहाल पुलिस ने युवती के शरीर में दुष्कर्म जैसे किसी भी तरह के लक्षण से इनकार किया है।

READ MORE : भारतीय टीम में कोरोना का कहर, क्रुणाल पंड्या के बाद ये दो खिलाड़ी भी हुए संक्रमित 

दोस्त की तलाश में आई
प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला है कि युवती मुंबई की रहने वाली है। और वह दो दिन पहले रायपुर के कबीर नगर इलाके में रहने वाले अपने दोस्त अजय कुमार से मिलने के लिए आई थी। अजय कुमार ने अपना मोबाइल बंद कर दिया। इसके बाद युवती पिछले दो दिनों से शहर में यहां-वहां भटक रही है। 27 जुलाई की रात युवती तेलीबांधा के मरीन ड्राइव में अकेली बैठी थी। उस समय वह मदहोशी में थी। पुलिस ने उसे उपचार के लिए आंबेडकर अस्पताल भेजा था। वहां इलाज के बाद युवती राजातालाब निवासी एक महिला के साथ उसके घर पहुंच गई। महिला ने भी युवती को रात में अपने घर में रख लिया। इसके अगले दिन सिविल लाइन पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने सखी सेंटर भेज दिया। रात में युवती का सखी सेंटर में विवाद हो गया और वह रात में ही वहां से निकल गई। इसके बाद रातभर उसका पता नहीं चला। गुरुवार सुबह उरला इलाके में कार चालक उसे सड़क पर फेंक कर भाग निकले।
तलाश में जुटी पुलिस
सखी सेंटर से निकलने के बाद युवती को रात में कौन ले गया? और अगले दिन उरला में वह मदहोशी की हालात में कैसे मिली? इसकी उरला पुलिस जांच में लगी है। युवती को अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देर शाम तक उसकी स्थिति सामान्य हुई, लेकिन वह घबराई हुई थी। वह कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है। पुलिस वालों का कहना है कि युवती कुछ जानकारी नहीं दे रही है। पूछताछ होने के बाद घटना के बारे में कुछ पता चल सकेगा।
युवती की स्थिति सामान्य है। उनसे पूछताछ के बाद ही घटना के बारे में पता चल सकेगा। फिलहाल युवती किसी तरह की जानकारी नहीं दे रही है।
– अमित तिवारी, टीआई, उरला, रायपुर

READ MORE : सरकारी नौकरी: रेलवे में 10वीं पास के लिए निकली है हजारों पदों पर वैकेंसी, बिना परीक्षा होगी भर्ती, जानें पूरी डिटेल 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button