छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में दिखने लगा चक्रवाती तूफान ‘यास’ का असर, ओडिशा-बंगाल में बारिश शुरू

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के साथ-साथ चक्रवाती तूफान ‘यास’ का असर दिखने लगा है| बता दें की रायपुर सहित कई इलाकों में आज सुबह से ही तेज हवाएं चल रही हैं। मौसम विभाग की माने तो दिनभर बादल छाए रहेंगे वहीं कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है।

READ MORE: अब इजराइल से आ रहा है ‘टिड्डी दल’, सरकार ने किसानों को किया अलर्ट

हालांकि तूफान का बहुत अधिक असर छत्तीसगढ़ पर नहीं होगा। ताऊते के बाद देश पर अब चक्रवात यास का खतरा मंडरा रहा है। यह बुधवार को ओडिशा और पश्चिम बंगाल के समुद्र तट से टकराएगा। इससे पहले वहां के कई इलाकों में आज से ही बारिश शुरू हो गई है।

READ MORE: Fuel Rates: आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए आज का रेट

ओडिशा के भुवनेश्वर, चांदीपुर और बंगाल के दिघा में आज बारिश हो रही है। वहीं तूफान को लेकर बिहार और झारखंड में भी अलर्ट जारी किया गया है।

READ MORE: राज्य सरकार ने सभी जिला कलेक्टरों को जारी किया दिशा-निर्देश, छत्तीसगढ़ में अब नहीं बढ़ेगा लॉकडाउन

यास सोमवार रात से खतरनाक होना शुरू हो गया है। इसके असर से आज बंगाल के मेदिनीपुर, 24 परगना और हुगली में भी बारिश हो सकती है। नेशनल डिजास्टर रेस्पॉन्स फोर्स (NDRF) ने पूर्वी मेदिनीपुर और दिघा के कई इलाके सोमवार को ही खाली करवा लिए थे।

READ MORE: क्या कल से भारत में बंद हो जाएंगे Facebook, Twitter, Instagram, ये है वजह…

गृह मंत्रालय ने चक्रवात यास से प्रभावित होने वाले सभी राज्यों को आश्वासन दिया है कि मंत्रालय उनकी मदद के लिए 24 घंटे तैयार रहेगा। इसके अलावा भारतीय मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि 26 मई की दोपहर को चक्रवात यास उत्तरी ओडिशा और बंगाल के तटों से टकराएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button