भारत

अब इजराइल से आ रहा है ‘टिड्डी दल’, सरकार ने किसानों को किया अलर्ट

नई दिल्ली| कोरोना के बीच देश में फसलों के लिए विनाशकारी बना टिड्डी दल एक बार फिर से भारत में आने की तैयारी कर रहा है, इसको लेकर सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है| वहीं, अब उत्तर प्रदेश सरकार ने इसको ध्यान में रखते हुए जिले के सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने के लिए कहा है|

READ MORE: Fuel Rates: आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए आज का रेट

कृषि विशेषज्ञों के मुताबिक, एक टिड्डी अपने वजन के बराबर वनस्पति हर रोज चट कर जाती है| टिड्डियों का छोटा दल भी एक दिन में 35,000 लोगों के बराबर खाना खा जाता है| पिछले साल भी राजस्थान में पाकिस्तान से टिड्डी दल ने प्रवेश किया था|

READ MORE: राज्य सरकार ने सभी जिला कलेक्टरों को जारी किया दिशा-निर्देश, छत्तीसगढ़ में अब नहीं बढ़ेगा लॉकडाउन

कृषि विभाग ने इसलिए इस बार पहले ही अलर्ट जारी कर दिया है| ताकि किसानों को बड़े नुकसान से बचाया जा सके| कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि टिड्डी दल मूल रूप से उतरी अफ्रीकी देशों में पाया जाता है|

READ MORE: सरकार का अहम फैसला: कोरोना से मृत शिक्षकों के आश्रितों को असिस्टेंट टीचर और क्लर्क पद पर मिलेगी नियुक्ति

वह इन दिनों हवा के रुख के साथ उड़ता हुआ यमन, सूडान आदि देशों से सऊदी अरब, जोर्डन, इजरायल व ईरान की तरफ बढ़ रहा है| इस दौरान हवा का रुख पाकिस्तान की तरफ रहा तो यह दल पहले पाकिस्तान और फिर राजस्थान के कई जिलों में प्रवेश कर सकता है|

READ MORE: गजब: 55 सेकंड का वीडियो बिका 5 करोड़ में? वजह जान हर कोई हैरान

क्या करें किसान?
उत्तर प्रदेश राज्य के उप कृषि निदेशक का कहना है कि टिड्डी दल को उड़ाने के लिए तेज आवाज़ की जरुरत होती है. किसान इसे भगाने के लिए थाली, परात, घंटा, कनस्तर या फिर तेज आवाज़ की किसी और चीज़ का सहारा ले सकते है|

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button