खेल
IND vs ENG: पहले टेस्ट में टीम इंडिया जीत से 157 रन दूर, पुजारा-रोहित क्रीज पर, बुमराह ने मैच में 9 विकेट झटके
भारत और इंग्लैंड के बीच नॉटिंघम में खेले जा रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन का खेल खत्म हो चुका है। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में 14 ओवर्स में एक विकेट के नुकसान पर 52 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा 12 और चेतेश्वर पुजारा 12 रन बनाकर नाबाद हैं। यहां से अब भारत को इस मैच को जीतने के लिए 157 रन की दरकार है। भारत के हाथ में नौ विकेट शेष हैं।
READ MORE: छत्तीसगढ़: नये हथियार तैयार करने में जुटे नक्सली, कभी भी दे सकते है बड़ी घटना को अंजाम
जसप्रीत बुमराह (5 विकेट) के दम पर भारत ने दूसरी पारी में इंग्लैंड को 303 रन पर ऑलआउट कर दिया था। इससे पहले इंग्लैंड की पहली पारी मजह 183 रन पर सिमट गई थी। मुकाबले में जसप्रीत बुमराह ने 9 विकेट झटके हैं। जवाब में भारत ने अपनी पहली में 278 रन बनाए। पहली पारी के आधार पर भारत को 95 रन की बढ़त मिली थी।
READ MORE: Good News: अब वैक्सीन की एक डोज से होगा कोरोना का काम तमाम, इस टीके को मिली आपात उपयोग की मंजूरी
Stumps on day four!
A tantalizing final day awaits us in Nottingham. #ENGvIND | #WTC23 | https://t.co/HOyTN1o5ml pic.twitter.com/296L6ixgP5
— ICC (@ICC) August 7, 2021