छत्तीसगढ़वारदात

छत्तीसगढ़: मामूली विवाद का खौफनाक अंत, पत्नी ने बसूले से पीटकर की पति की हत्या…

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में माकड़ी थाना क्षेत्र दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां किसी बात को लेकर सुबह पति पत्नी के बीच झगड़ा हुआ। उसके बाद लगभग 10 बजे के आस-पास पत्नी ने घर के रसोईघर में अपने पति की लोहे के बसूला से पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने घटना के कुछ ही घंटों में ही हत्या की आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
READ MORE: छत्तीसगढ़: गुटखा फैक्ट्री में पुलिस ने मारा छापा, भारी मात्रा में बरामद हुए तंबाकू युक्त गुटखा
जानकारी के अनुसार, माकड़ी थाना मे मृतक पुन्नूराम के भाई करिया मरकाम ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी । उसने कहा था कि साल 2014 में बीमारी के कारण उसके बड़े भाई वासुदेव मरकाम की मृत्यु हो गई थी। इसके पश्चात् उसके मंझले भाई और भाभी ने शादी कर ली थी वो भी सामाजिक रीति-रिवाज के साथ। शादी के बाद रोज किसी न किसी बात को लेकर दोनों लड़ते ही रहते थे। एक दिन दोनों किचन में बैठे थे और फिर से इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों मे झगडा हो गया। भाभी गुस्सा गई और उसने पास में ही रखे लोहे के बसूला से पति की पीट पीट के बुरा हाल कर दिया और उसे बेदम कर दिया।
READ MORE: छत्तीसगढ़: राजधानी में मंडराया डेंगू का खतरा, पिछले सात दिनों में मरीजों की संख्या में हुई भारी वृद्धि
आरोपी बुकाय मरकाम ने पुन्नूराम को इतना मारा कि उसके सिर, चेहरा, कंधे, कान सहित शरीर पर बहुत चोट आई। उसने बहुत बेरहमी से उसे पीटा। पीटने के कारण पुन्नूराम की मौके पर ही मौत हो गई । वहीं पुलिस ने मामले की जांच की और जाँच पड़ताल के दौरान आरोपी पत्नी को दोषी पाए जाने के बाद उसे उन्होंने गिरफ्तार कर लिया गया। फिर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button