मंगलवार यानी 10 अगस्त को पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में नए LPG कनेक्शन सौंपकर उज्ज्वला 2.0 (Ujjwala 2.0) योजना को लॉन्च करने वाले हैं। बता दें कि पीएम उज्जवला योजना की शुरुआत केंद्र सरकार ने साल 2016 में की थी। उस दौरान सरकार ने देश की 5 करोड़ बीपीएल महिलाओं को बिल्कुल फ्री में LPG गैस कनेक्शन देने का टार्गेट रखा था।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana-PMUY-2.0) में इस बार सरकार फ्री एलपीजी गैस कनेक्शन तो देगी ही साथ-साथ भरा हुआ सिलेंडर भी मुफ्त में देने वाली है। इस बार आपको इस योजना का लाभ लेने के लिए कम कागजी कार्रवाई करनी होगी, क्योंकि इस बार आपको इस योजना का लाभ लेने के लिए कोई राशन कार्ड या फिर कोई भी पते का प्रमाण पत्र जैसा कुछ भी तामझाम करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आपको जो देनी होगी वो है सेल्फ डिक्लेरेशन देना, जिसके माध्यम से आप इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं।
4. आपको बता दें कि इस बार उज्ज्वला 2.0 में प्रवासियों को राशन कार्ड या निवास प्रमाण-पत्र जमा करने की कोई भी आवश्यकता नहीं है। जानकारी के लिए बता दें कि फिस्कल ईयर 2021-22 में यूनियन बजट में विस्तार करने की बात की गई थी, वो भी 1 करोड़ नए लाभार्थियों के लिए। पहले के उज्जवला योजना 1.0 के तहत केंद्र सरकार ने तकरीबन
5. करोड़ महिलाओं को गैस कनेक्शन की सुविधा दी थी। इस योजना को लाने के पीछे यही उद्देश्य था कि महिलाओं को चूल्हे पर खाना न बनाना पड़े। इस योजना को गांव-गांव तक पहुंचाया गया। बाद में यह योजना सफल होती गई और इसी कारण से सरकार ने लक्ष्य को संशोधित किया और 8 करोड़ LPG कनेक्शन वितरित करने का लक्ष्य रख दिया।