अधेड़ उम्र के प्रोफेसर ने PHD स्कॉलर छात्रा को बनाया हवस का शिकार, फेल करने की धमकी देकर 6 महीनों तक लूटता रहा आबरू
जबलपुर। जबलपुर के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में एक प्रोफेसर द्वारा एक स्कॉलर छात्रा से रेप करने का मामला सामने आया है।
6 महीने से कर रहा था रेप
जानकारी के मुताबिक, रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी जबलपुर का 59 साल का प्रोफेसर 39 साल की रिसर्च स्कॉलर से 6 महीने से रेप कर रहा था। इसके बाद प्रोफेसर ने छात्रा को यह धमकी भी दी थी कि अगर उसने उसकी बात नहीं मानी तो उसे पीएचडी में फेल कर देगा।
Read More बड़ी खबर: प्रधानमंत्री ने किया देश में लॉकडाउन के ऐलान, बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण लिया फैसला
महिला ने पहले भी की थी शिकायत
महिला ने पहले भी इसकी शिकायत की थी, लेकिन प्रोफेसर के माफी मांगने के बाद उसने शिकायत वापस ले ली थी। इसके बाद भी प्रोफेसर ने 16 अगस्त को रेप किया। अब महिला ने इसके बाद महिला ने बेलबाग थाने में मामला दर्ज करवा दिया। बेलबाग थाने की पुलिस ने सोमवार की रात को आरोपी प्रोफेसर को हिरासत में ले लिया है। उसे मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया, आरोपी पाए जाने पर उसे जेल भेज दिया गया।
Read More Viral Video: अपनी ही शादी में दुल्हन ने पी शराब, वीडियो देखकर हो जाएंगे हैरान
प्रोफेसर के अंडर कर रही थी PhD
जानकारी के अनुसार महिला डिंडौरी की रहने वाली है और किराए के मकान में रह रही है। वह यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर रवि मिश्रा के अंडर में बायोसाइंस पर पीएचडी कर रही है। महिला का प्रोफेसर रवि मिश्रा के ऊपर आरोप है कि प्रोफेसर 6 महीने पहले उसके कमरे में आया। उसने उसके साथ रेप किया। जब महिला ने उसका विरोध किया तो उसने कहा कि वह उसे पीएचडी में फेल कर देगा। यहाँ तक कि एक बार तो उसने छात्रा का लैपटॉप तक पटक कर तोड़ दिया था।
Read More इस कंपनी ने लॉन्च किए नए प्रीपेड प्लान, महीना भर का डेटा-कॉलिंग अब सिर्फ 196 रूपये में
छह महीने पहले भी किया था रेप पर प्रोफेसर के माफी मांगने पर छोड़ दिया था
जब प्रोफेसर ने महिला के साथ पहली बार रेप किया था तभी महिला ने पुलिस से प्रोफेसर के खिलाफ शिकायत की थी। चूंकि उस समय रवि मिश्रा ने माफी मांग ली थी इसलिए महिला ने लोकलाज के डर से शिकायत वापस ले ली थी लेकिन आरोपी प्रोफेसर रवि मिश्रा लगातार उसके कमरे पर आकर उसके साथ रेप करता रहा।
Read More जारी है हाथी का आतंक, लगातार दूसरे दिन गजराज के हमले में युवक की दर्दनाक मौत, 3 साल में हाथियों ने 200 लोगों की जान ली
फेल करने की देता था धमकी
महिला ने बताया कि जब वह विरोध करती थी तो प्रोफेसर उसे फेल करने की धमकी देता था और इस डर से वह चुप हो जाती थी। उसने अपनी सहेली को भी इस बारे में बताया था। उसे कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि वह क्या करे। यहां तक कि महिला ने कुछ प्रोफेसरों को भी अपनी आपबीती सुनाई थी, लेकिन वे भी रवि मिश्रा समझा पाने में कामयाब नहीं हो पाए।