गुप्तचर विशेषछत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंग

रहस्यमयी ढंग से गायब हुआ ढाई साल का बच्चा, मां का रो रोकर हुआ बुरा हाल, पुलिस थाने जाकर बार-बार करती है सवाल- मिला क्या मेरा बेटा?

रायपुर। मुस्तफा एक ढाई साल का बच्चा जो 11 अगस्त की रात अचानक घर की चौखट से गायब हो गया, अब तक उसका कोई पता नहीं मिला है। वो बच्चा कहां है, किस हाल में है इस बात की जानकारी यहाँ तक की पुलिस को भी नहीं है। हर सुबह घर वाले उस बच्चे की तस्वीर दिखाकर उसकी तलाश करते हैं और लोगों से उस बच्चे के बारे में पूछताछ करते हैं। आखिर में थक हार कर सिर्फ बेटे के घर लौटने की अधूरी आस लेकर वे घर को लौट जाते हैं और फिर से अगली सुबह वही सिलसिला शुरू हो जाता है। बच्चे की मां जीनत का तो रो-रोकर बुरा हाल है। वह अपने पति के साथ टिकरापारा थाने जाकर इंस्पेक्टर से बस एक ही सवाल पूछती है- मिला क्या मेरा बेटा? पर इसके बदले में परेशान मां को सिवाय दिलासा देने के पुलिस के पास और कोई चारा भी तो नहीं।
CCTV कैमरों की जांच
टिकरापारा थाने की टीम इस मामले की तहकीकात करने में लगी हुई है। चौरसिया कॉलोनी के जिस मकान में बच्चे का परिवार रहता है उस इलाके से लेकर गलियों की चारों तरफ जाने वाली सड़कों पर लगे कैमरों की जांच की गई लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। पुलिस के मुताबिक, सारे CCTV कैमरे चेक करने के बावजूद भी अब तक बच्चे के गायब होने का कोई सुराग नहीं मिला है। परिजनों को लगा था कि उनका बच्चा शायद घर के सामने बहने वाले नाले में खेलते हुए गिर गया होगा मगर वहां भी बच्चे का कोई सुराग नहीं है। पूरे मोहल्ले में पूछताछ की गई मगर किसी ने भी बच्चे को किसी के द्वारा ले जाते हुए नहीं देखा।
माली हालत ठीक नहीं लेकिन देंगे 50 हजार इनाम
गुमशुदा मुस्तफा के परिजन मोहम्मद शादाब ने बताया कि बच्चे के पिता फिरोज पेशे से ड्राइवर हैं। परिवार कोरोना काल में आई आर्थिक मंदी से जूझ रहा है। बहुत ही मुश्किल से उनका गुजारा हो रहा है। पुलिस के पास जाने के बाद भी अब तक मुस्तफा के बारे में कोई सही जानकारी नहीं मिल पाई है इसलिए फिरोज ने बेटे के बारे में जानकारी देने वाले को 50 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है। आगे शादाब ने बताया कि मुस्तफा को गुम हुए 5 दिन हो चुके हैं और अब तक मुस्तफा के बारे में हमें कुछ पता नहीं चला है। अगर किसी ने अपहरण किया होता को फिरौती मांगता, पूरे शहर में किसी ने तो उसे देखा होता घर वालों को इन हालातों में कुछ समझ नहीं आ रहा।
मिनटों में रहस्यमय तरीके से हुआ गुम
घटना 11 अगस्त है, रात के वक्त बारिश हो रही थी। मोहल्ले के सभी लोग अपने-अपने घरों में थे। उस समय रात के करीब 9 बज रहे थे। उस समय बच्चे की मां जीनत किचन का कुछ जरूरी सामान लेने के लिए पड़ोस के एक दुकान में गई। दरवाजा खुला होने के कारण ढाई साल का मुस्तफा भी उसके पीछे चला आया था। जब जीनत लौटी तो मुस्तफा वहां नहीं था। उसने हर जगह छान मारी। पड़ोसियों के घरों में देखा हर जगह पता किया लेकिन मुस्तफा का कहीं पता नहीं चला। सिर्फ 5 से 10 मिनट के भीतर ही वो लापता हो गया। घर वालों को शक था कि शायद बच्चा मकान के ठीक सामने बहने वाले नाले में गिर गया होगा, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया।

Read More अधेड़ उम्र के प्रोफेसर ने PHD स्कॉलर छात्रा को बनाया हवस का शिकार, फेल करने की धमकी देकर 6 महीनों तक लूटता रहा आबरू

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button