छत्तीसगढ़लाइफस्टाइल
दुकान में बिक रही 580 रुपए किलो ‘बचपन का प्यार’ वाली मिठाई, खरीददारों की उमड़ी है भीड़…
‘बचपन का प्यार‘ गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर बहुत ही ज्यादा वायरल हो रहा है। इस गाने को गाकर चर्चा में आए नन्हे सहदेव ने खूब वाहवही लूटी। अब इसी बचपन का प्यार का उपयोग लोग अपने दूकानों में कर रहे है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला सूरत की एक मिठाई दुकान पर जहां ‘बचपन का प्यार’ 580 रुपये किलो बेचा जा रहा है। अचंभित हो गए ना ये सुनकर कि आखिर गाने को कोई इस तरह कैसे बेच सकता है? तो आइये आपको बताते है पूरी बातें
READ MORE:छत्तीसगढ़: राजनांदगांव में मानवता शर्मसार, 15 साल की लड़की से पहले रेप फिर हुआ गैंगरेप, बेटी ने मां को बताई आपबीती
गुजरात के सूरत शहर में ‘बचपन का प्यार’ 580 रुपये किलोग्राम के भाव से बिक रहा है। ये बात आपको सुनने में जरूर अटपटा लग रही होगी मगर ये 100 फीसदी सच है। दरअसल, ये ‘बचपन का प्यार’ सूरत की एक मिठाई की दुकान में बिक रहा है। इसे ना सिर्फ खरीदने बल्कि देखने के लिए भी लोग आ रहे हैं। 24 कैरेट नाम की इस मिठाई की दुकान में सिर्फ ‘बचपन का प्यार’ ही नहीं बल्कि दुनिया का सबसे सस्ता गोल्ड भी 9 हजार रुपए प्रति किलोग्राम के दाम से बिक रहा है। ये दोनों ख़ास मिठाइयां शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
