छत्तीसगढ़लाइफस्टाइल

दुकान में बिक रही 580 रुपए किलो ‘बचपन का प्यार’ वाली मिठाई, खरीददारों की उमड़ी है भीड़…

‘बचपन का प्यार‘ गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर बहुत ही ज्यादा वायरल हो रहा है। इस गाने को गाकर चर्चा में आए नन्हे सहदेव ने खूब वाहवही लूटी। अब इसी बचपन का प्यार का उपयोग लोग अपने दूकानों में कर रहे है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला सूरत की एक मिठाई दुकान पर जहां ‘बचपन का प्यार’ 580 रुपये किलो बेचा जा रहा है। अचंभित हो गए ना ये सुनकर कि आखिर गाने को कोई इस तरह कैसे बेच सकता है? तो आइये आपको बताते है पूरी बातें
READ MORE:छत्तीसगढ़: राजनांदगांव में मानवता शर्मसार, 15 साल की लड़की से पहले रेप फिर हुआ गैंगरेप, बेटी ने मां को बताई आपबीती
गुजरात के सूरत शहर में ‘बचपन का प्यार’ 580 रुपये किलोग्राम के भाव से बिक रहा है। ये बात आपको सुनने में जरूर अटपटा लग रही होगी मगर ये 100 फीसदी सच है। दरअसल, ये ‘बचपन का प्यार’ सूरत की एक मिठाई की दुकान में बिक रहा है। इसे ना सिर्फ खरीदने बल्कि देखने के लिए भी लोग आ रहे हैं। 24 कैरेट नाम की इस मिठाई की दुकान में सिर्फ ‘बचपन का प्यार’ ही नहीं बल्कि दुनिया का सबसे सस्ता गोल्ड भी 9 हजार रुपए प्रति किलोग्राम के दाम से बिक रहा है। ये दोनों ख़ास मिठाइयां शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
Theguptchar
READ MORE:होटल में फल फूल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, 8 कॉल गर्ल सहित 17 गिरफ्तार, फोटो देखने के बाद तय होता था रेट
बबलगम फ्लेवर का किया इस्तेमाल
रक्षाबंधन पर भाई और बहन को बचपन की याद दिलाने के लिए ‘बचपन का प्यार’ मिठाई के रूप में मौजूद है। दरअसल, इस मिठाई को बनाने वाली दुकानदार राधा मिठाईवाला का कहना है कि इस मिठाई में बबलगम फ्लेवर का इस्तेमाल किया गया है। ये मिठाई भाई-बहन को अपने बचपन की याद दिलाएगी। इसलिए इसका नाम ‘बचपन का प्यार’ रखा गया है।
READ MORE:छत्तीसगढ़: वकील की पत्नि गहने और पैसे लेकर डॉक्टर के साथ हुई फरार, पति ने की वापस लौटाने की मांग
9000 रुपए प्रति किलो की गोल्ड मिठाई
यही नहीं 24 कैरेट मिठाई की इस दुकान में 9000 रुपए प्रति किलोग्राम रेट की गोल्ड मिठाई भी ग्राहकों के लिए मौजूद है। दुकानदार के अनुसार खाने के शौकीन लोग इस मिठाई को खरीदते हैं और ज्यादातर गोल्ड मिठाई ऑर्डर पर बनाई जाती है। अपने प्रोडक्ट की ब्रांडिंग और मार्केटिंग को लेकर जहां कंपनियां ना सिर्फ लाखों खर्च करती हैं बल्कि ऐसे कई नए-नए तरीके भी अपनाते रहते हैं। ऐसे में इस दुकानदार ने वायरल गाने ‘बचपन का प्यार’ वाले वायरल वीडियो का इस्तेमाल कर अपने प्रोडक्ट की जबरदस्त मार्केटिंग कर डाली है। गाने के साथ-साथ अब ये ‘बचपन का प्यार’ मिठाई भी हिट है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button