छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ से उत्तर प्रदेश जा रही यात्रियों से भरी बस पलटी, 3 की मौत, 30 से ज्यादा घायल, 5 की हालत गंभीर

छत्तीसगढ़ से उत्तर प्रदेश जा रही एक बस का एक्सीडेंट हो गया। यह बस रास्ते में यानि मध्य प्रदेश के शहडोल के पतखई घाट में अनियंत्रित हो गई और इसके बाद पलट गई। इस हादसे की चपेट में आने से 12 साल की बच्ची सहित 3 लोगों की मौत ही गई है। वहीं, 30 से ज्यादा लोग घायल हैं।
बताया जा रहा है कि इनमें 5 की हालत गंभीर है। घायलों को जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
READ MORE: IND vs PAK Women World Cup: महिला विश्व कप में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 107 रन से दी मात, वर्ल्ड कप में जीत से की शुरुआत…
जानकारी के अनुसार, शनिवार को रात में कवर्धा से भोरमदेव ट्रेवेल्स की बस बनारस के लिए निकली थी। बस रात करीब 11.30 बजे बस शहडोल में सिंहपुर थाना क्षेत्र के पतखई घाट पहुंची थी तभी इस दौरान बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गई। इस हादसे के बाद काफी चीख-पुकार मच गई। वहां आसपास से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के आने के बाद बचाव कार्य शुरू किया गया।
फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर बस में सवार
बताया जा रहा है कि इस भीषण हादसे में कवर्धा की 12 साल की बच्ची माहिमा कश्यप, UP निवासी नादिर खान समेत 55 साल के एक वृद्ध की मौत हो गई है। फिलहाल, वृद्ध की पहचान नहीं हो सकी है। बहुत से लोग घायल हो गए जिनमें 5 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
कहा जा रहा है कि बस में जो लोग सवार थे उनमें से ज्यादातर लोग छत्तीसगढ़ की गुड़ फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर थे।

Related Articles

Back to top button