खेलबिग ब्रेकिंग

IND vs PAK Women World Cup: महिला विश्व कप में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 107 रन से दी मात, वर्ल्ड कप में जीत से की शुरुआत…

IND vs PAK Women World Cup: महिला वर्ल्ड कप में भारत की शुरुआत शानदार रही है। रविवार को खेले गए मुकाबले में मिताली ब्रिगेड ने पाकिस्तान को मात दी है। वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए सभी मुकाबलों में भारतीय टीम को कभी भी हार का सामना नहीं करना पड़ा है। इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 244 रन बनाए, उत्तर में पाकिस्तान की टीम 137 रन पर आउट हो गई।
भारत के लिए सीनियर झूलन गोस्वामी ने दो विकेट लिए, जबकि भारतीय टीम के लिए स्टार राजेश्वरी गायकवाड़ ने 10 ओवर में 31 रन देकर चार विकेट लिए। अगर भारत की बल्लेबाजी की बात करें तो भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही थी।
वही भारतीय टीम को पहला झटका तीसरे ओवर में शैफाली वर्मा के रूप में लगा, लेकिन उसके बाद दीप्ति शर्मा और स्मृति मंधाना ने मिलकर भारत को संकट से उबारा। भारत का मध्यक्रम पूरी तरह से खराब प्रदर्शन करता दिख रहा है। एक वक्त ऐसा भी आया जब भारत के महज 18 रन के अंदर 5 विकेट गिर गए। लेकिन अंत में पूजा वस्त्रेकर और स्नेह राणा के बीच शतकीय साझेदारी हुई और भारतीय टीम बड़े स्कोर पर पहुंच गई।
पूजा वस्त्राकर बनीं प्लेयर ऑफ द मैच
भारत के 114 रन पर 6 विकेट गिरने के बाद पूजा वस्त्राकर और स्नेह राणा ने भारतीय पारी को संभाला। भारत ने पूजा के 67 और स्नेह के 53 रनों की बदौलत भारत का स्कोर 240 पार पहुंचाया। पूजा वस्त्राकर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए तेजतर्रार पारी खेली। हालांकि उन्हें गेंदबाजी नहीं करते देखा गया। इसके बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

Related Articles

Back to top button