अब खुद का घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना में आई तेजी, ऐसे कर सकते हैं आवेदन
प्रधानमंत्री आवास योजना के द्वारा किफायती घर बनाने की योजना अब चार साल बाद गति पकड़ ली है। उत्तराखंड आवास विकास परिषद ने रुद्रपुर, काशीपुर, सितारगंज में निजी निवेशकों द्वारा प्रस्तावित कुल 3568 ईडब्ल्यूएस फ्लैट की तीन परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान कर दी गई है। पीएम आवास योजना (शहरी) के तहत प्रदेश सरकार ने निजी निवेशकों से ईडब्ल्यूएस श्रेणी के फ्लैट खरीद जिसके पास आवास नही है उन लोगों को देने की योजना बनाई है।
यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी आवास विकास परिषद को सौपी गई है। परिषद ने इसके लिए निजी निवेशकों से प्रस्ताव मांगे थे, जिस पर नौ अलग- अलग शहरों में कुल 9248 ईडब्ल्यूएस फ्लैट बनाने का प्रस्ताव परिषद के पास आए हुए हैं। फिरहाल अब चुनावी साल में परिषद ने इस दिशा में काम तेज करते हुए, काशीपुर- कनकपुर, उकरौली- सितारगंज और बिगवाड़ा- रुद्रपुर स्थित कुल तीन प्रोजेक्ट को हरी झंडी दे दी है। परियोजनाओं का विवरण सार्वजनिक करते हुए, आपत्तियां मांगी है।
शहर प्रस्तावित आवास
कनकपुर- काशीपुर- 1256
बिगवाड़ा – रुद्रपुर – 1144
उकरौली – सितारगंज- 1168
मंगलौर – 544
काशीपुर (मानपुर)- 512
किच्छा – 988
बनबसा – 1376
हल्द्वानी (पद्मपुर) – 1320
हल्द्वानी (हरसिंगपुर)- 940
साढ़े तीन लाख रुपए में मिलेगा फ्लैट
योजना के तहत बिल्डर परिषद के साथ अनुबंध के आधार पर अपनी जमीन पर खुद के बजट से न्यूनतम 30- 30 वर्ग मीटर तक के ईडब्ल्यूएस श्रेणी वाले फ्लैट बनाएगा, एक फ्लैट की कीमत औसत छह लाख रुपए तय की गई है। इसके लिए लोगों को केंद्र और राज्य सरकार की ओर से कुल ढाई लाख रुपए तक की सब्सिडी भी मिलेगी। जिससे यह घटकर लोगों को केवल साढ़े तीन लाख रुपए में ही फ्लैट मिलेगा।
Read More WHO का दावा: भारत में काफी लंबे समय तक रहेगा कोरोना का संक्रमण, वायरस के साथ रहना सीखना होगा…