गुप्तचर विशेषफैशनलाइफस्टाइल

रेसिपी : लॉकडाउन में मिस कर रहें हैं मोमोज? अब घर पर बनाएं वेजिटेबल मोमोज, जानिए ये आसान विधि

द गुप्तचर डेस्क| वैसे तो मोमोज एक चाइनीज डिश है, लेकिन अपने स्वाद के कारण यह देश में भी प्रसिद्ध हो गई है। लॉकडाउन के कारण बाहर का फूड खाने नहीं मिल रहा है और कोरोना वायरस को देखते हुए अगर बाहर का खाना ना खाने में ही भलाई है।

Read More: 24 मई राशिफल : मिथुन राशि वालों की धन, यश, कीर्ति, में होगी वृद्धि , लेकिन शाही खर्च से बचना होगा, जानिए बाकि राशियों का हाल

ऐसे में हम आप के लिए लेकर आए हैं वेजिटेबल मोमोज, जो बच्चों को भी बेहद पसंद आएगा और आप इसे घर में ही बना सकती है। तो आइए जानते हैं वेजिटेबल मोमोज बनाने की रेसिपी…

Read More: छत्तीसगढ़ में एक और डबल मर्डर : नुकीले पत्थरों से कुचलकर पति-पत्नी की निर्गम हत्या, छत पर मिली खून से सनी लाश

सामग्री 

लोई के लिए:
मैदा- 2 कप
नमक-1/2 छोटा चम्मच
बेकिंग पाउडर- 1/2 छोटा चम्मच

Read More: छत्तीसगढ़ में टीकाकरण प्रमाणपत्र से हटाई गई पीएम मोदी की तस्वीर, अब दिखेगी मुख्यमंत्री बघेल की फोटो

भरावन के लिए:
गाजर- 1 कप (कद्दूकस)
पत्तागोभी- 1 कप (कद्दूकस)
तेल- 1 बड़ा चम्मच
प्याज- 1 कप (बारीक कटा)
लहसुन- 1 छोटा चम्मच (कटा हुआ)
सोया सॉस- 1 छोटा चम्मच
सिरका- ¼ छोटा चम्मच
काली मिर्च पाउडर- ¼ छोटा चम्मच
नमक-स्वाद अनुसार
पानी- जरूरत अनुसार

Read More: टूलकिट मामला : पुलिस ने संबित पात्रा को भेजा नोटिस, कल पूर्व CM रमन सिंह से होगी पूछताछ

Read More: IPL2021 : सितंबर-अक्टूबर के बीच UAE में हो सकते हैं बचे हुए सभी मैच, BCCI जल्द करेगी ऐलान

बनाने की विधि :
– सबसे पहले एक बाउल में मैदा, नमक, बेकिंग पाउडर और पानी डालकर सख्त आटा गूंथ लें।
– पैन में तेल गर्म करके प्याज व लहसुन भूनें।
– अब इसमें गाजर और पत्तागोभी डालकर भूनें।
– आंच से हटाकर इसमें सोया सॉस, नमक, सिरका और काली मिर्च मिलाएं।
– आटे से छोटी-छोटी लोइयां बनाकर राउंड शेप में पतला बेल लें।

Read More: छत्तीसगढ़ : एकतरफा प्यार में पागल जीजा ने साली को किया आग के हवाले, डोली से पहले उठी लड़की की अर्थ

– अब इसमें फीलिंग भरकर के किनारों को गीला करके इकट्ठा करते हुए पोटली शेप बनाएं।
– बाकी की पोटलियां भी इसी तरह बना लें।
– अब इन्हें 10 मिनट स्टीम में रखें।
– इसे सर्विंग प्लेट में निकाल कर मॉयनीज और चिली सॉस के साथ सर्व करें।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button