मेडिकल

Coronavirus Third Wave: कोरोना की तीसरी लहर ने दी दस्तक? नए केस 40 हजार के पार, एक्टिव मामले भी तेजी से इजाफ़ा

कोरोना की दूसरी लहर से एक लंबे समय से राहत की स्थिति थी, लेकिन एक बार फिर से आफत बढ़ती दिखाई दे रही है। मात्र एक दिन में फिर से 40 हजार से ज्यादा नए केस सामने आये है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 44,658 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही एक्टिव मामलों की संख्या तेजी से इजाफ़ा हुआ है। और एक्टिव केस 3,44,899 हो गये है। यही नहीं नए केसों में बढ़ोतरी से एक्टिव केसों का प्रतिशत भी अब 1.06 फीसदी हो गया है, जबकि सप्ताह की शुरुआत में 1 पर्सेंट से भी कम हो गया था। यही नहीं इसके चलते रिकवरी रेट में भी कमी आई है और यह अब 97.60% हो गई है।
READ MORE: PM-SYM Yojana: इस योजना में हर महीने मिलेगी 3 हजार रुपए पेंशन, आप भी जानिए क्‍या है ये स्‍कीम, ऐसे कराएं पंजीयन
इन्हीं के साथ रिकवर होने वालों की संख्या घट रही है और नए मामले बढ़ रहे है। कोरोना के एक्टिव केसों में बढ़ने की एक वजह यह भी है कि नए मामलों की तुलना में रिकवर होने वाले लोगों की संख्या घट रही है। एक तरफ दो दिनों से लगातार 40 हजार के पार केस मिल रहे हैं तो वहीं रिकवर होने वाले लोगों की संख्या कम है।
READ MORE: PM Kisan Yojna: सरकार ने कसी कमर, फर्जी लाभार्थियों की जांच कर लेगी एक्शन, धोखाधड़ी का दर्ज होगा केस, जाना पड़ेगा जेल
बीते एक दिन में 32,988 लोग कोरोना को मात देकर आए हैं। इससे पहले गुरुवार को एक दिन में 46 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए थे और अब एक बार फिर से 44 हजार केस मिलने से चिंता और बढ़ गई हैं। देश के सभी राज्यों में स्कूलों, जिम और मॉल जैसे संस्थानों के खुलने पर अब केसों में इजाफे ने चिंताएं और बढ़ा दी हैं। ऐसे में सख्ती का दौर एक बार फिर से आ सकता है।
READ MORE: सावधान! WhatsApp का आया नया वर्ज़न, आपके गैलरी के फ़ोटो से लेकर सभी Apps की चैटिंग तक रखता है नज़र, बैंक अकाउंट हो सकता है खाली
उत्तर भारत के राज्यों में राहत, केरल से बढ़ी आफत
लेकिन देश भर में नए केसों की रफ्तार कम है, इनमें बड़ी हिस्सेदारी केरल की ही है। अकेले केरल से ही कुल कोरोना केसों के 70 फीसदी मामले सामने आ रहे हैं। केरल में लगातार दो दिनों से 30 हजार से ज्यादा नए केस मिल रहे हैं और उसके चलते ही देश भर में केसों में इजाफा देखने को मिल रहा है। हालांकि यूपी, मध्य प्रदेश, बिहार, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, गुजरात, आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में अब भी पहले के मुकाबले काफी राहत है। इन राज्यों में नए केस सैकड़ों में ही है, जबकि केरल और महाराष्ट्र में आंकड़ा हजारों में है।
READ MORE: छत्‍तीसगढ़ हाईकोर्ट का बड़ा फैसला- पत्नी के साथ ज़बरदस्ती संबंध बनाना बलात्कार नहीं
टीकाकरण में तेजी से बढ़ी उम्मीद, पहले जैसी नहीं आएगी अब लहर
कोरोना के नए केसों में तेजी से इजाफे के बीच राहत की बात यह है कि देश में वैक्सीनेशन का अभियान तेजी से चल रहा है। अब तक 61.22 करोड़ टीके देश भर में लगाए जा चुके हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि यदि कोरोना की तीसरी लहर आती भी है तो फिर वह पहले जैसी घातक नहीं होगी।

Related Articles

Back to top button