Uncategorized

अंधविश्वास का ये कैसा खेल! बारिश के लिए उतरवा दिए बच्चियों के कपड़े, फिर पूरे गांव में निकला जुलूस

मध्य प्रदेश के दमोह में अंधविश्वास की ऐसी घटना सामने आई जो मानवता को तार-तार करती है। यहां बारिश के लिए छोटी-छोटी बच्चियों को नग्न कर उन्हें मूसल देकर पूरे गांव के मुहल्लों में घुमाया गया। ऐसा करने वाला कोई और नही उनकी परिवार के लोग ही है जिसमे छोटी बच्चियों के मां और आस-पड़ोस के लोग शामिल है।
READ MORE: BREAKING NEWS: राज्यपाल ने दिया इस्तीफा, BJP के टिकट से चुनाव लड़ने की चर्चा
यह पूरा मामला जिले के जबेरा ब्लाक के अमदर पंचायत के बनिया गांव में बारिश न होने की वजह से सभी लोग परेशान थे। और सूखे को देखते हुए पुरानी मान्यता के अनुसार, गांव की छोटी बच्चियों को नग्न कर उनके कंधों पर मूसल रखा जाता है और फिर इस मूसल में एक मेंढक को बांध दिया जाता है। और इस मूसल को लेकर बच्चियां पूरे गांव में घूमती हैं। साथ ही पीछे-पीछे महिलाएं अपना भजन कीर्तन करती हैं। और रास्ते में पड़ने वाले घरों से ये महिलाएं आटा-दाल भी मांगती हैं। जिससे गांव के मंदिर में भंडारा कराया जाता है।
READ MORE: शर्मनाक! कलयुगी बेटे ने मां को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया, इलाज के दौरान हुई मौत, आरोपी गिरफ्तार
ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने पर बारिश होती है। इसी कुप्रथा को एक बार फिर से किया गया और बनिया गांव में प्रथा के नाम पर मासूम बच्चियों के साथ ऐसा अनाचार किया गया।
READ MORE: महंगाई की एक और मार! नहाना और कपड़े धोना भी महंगा, हिंदुस्तान यूनिलीवर ने साबुन और डिटर्जेंट समेत कई उत्पादों के दाम बढ़ाए
इस पूरे मामले पर जिले के पुलिस अधीक्षक डीआर तेनिवार का कहना है कि ये एक परंपरा है जो अंधविश्वास भी कही जा सकती है। जिसमें बच्चों के सहमति से ये सब किया जाता है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। यदि किसी बच्चे को जबरन ऐसा करने के लिए बाध्य किया गया है तो पुलिस उन पर कार्रवाई करेगी।

Related Articles

Back to top button