गुप्तचर विशेषछत्तीसगढ़सियासत
Video : ट्रेन में भाजपा नेता का महिला से विवाद, रायपुर स्टेशन पर मारपीट, जीआरपी थाने में हंगामे के बाद दोनों में समझौता
रायपुर. अहमदाबाद-पुरी स्पेशल ट्रेन के एसी कोच में सफर कर रहे प्रदेश भाजपा के एक नेता और महिला यात्री परिवार के बीच विवाद हो गया। रायपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 पर महिला यात्री और भाजपा नेता के बीच जमकर झूमाझटकी और हंगामा हुआ। भाजपा नेता ने अपने समर्थकों को स्टेशन बुला लिया था। इससे विवाद और गहरा गया। गनीमत यह थी कि पहले से सूचना पर बड़ी संख्या में जीआरपी और आरपीएफ के जवान मौजूद थे।
दोनों पक्षों को समझाइश देकर जीआरपी थाने लाया गया, परंतु किसी ने रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई। प्लेटफार्म पर झगड़ा होने की सूचना पर पूर्व मंत्री राजेश मूणत, भाजपा नेता राजीव अग्रवाल समेत अनेक लोग पहुंचे। थाने पहुंचने पर पता चला कि वह भी भाजपा की महिला नेता है। इसके बाद आपसी समझौता हो गया। जीआरपी प्रभारी आरके बोरझा के अनुसार महिला यात्री नेहा सिंघल देवभोग जनपद अध्यक्ष हैं। वह अपनी बहन, भाई और पति के साथ ट्रेन के बी-2 कोच में अहमदाबाद से रायपुर आ रही थी। सामान रखने को लेकर दोनों में चलती ट्रेन में विवाद हुआ था।
महिला यात्री ने कंट्रोल रूम में सूचना दे दी थी
महिला यात्री ने ट्रेन नागपुर के पास पहुंचने पर रेलवे कंट्रोल रूम को सूचना दी कि एक यात्री उसके साथ दुव्र्यवहार और रायपुर पहुंचने पर देख लेने की धमकी दे रहा है। ट्रेन जब शाम 4 बजे प्लेटफार्म आई उससे पहले सुरक्षा बल तैनात था। उस कोच से महिला यात्री और उसका परिवार उतरा। उसी कोच से भाजपा नेता छगन मूंदड़ा अपनी पत्नी के साथ उतरे। उन्होंने पहले से 5-6 समर्थकों को स्वागत के बहाने प्लेटफार्म पर बुला लिया था। ट्रेन से उतरते ही दोनों झगड़ा करने पर उतारू हो गए। भाजपा नेता मूंदडा ने उसके भाई पर हाथ उठाया तो महिला ने भी धुनाई कर दी।
https://twitter.com/TheGuptchar/status/1439647317921918976