कहते हैं अगर आपने कुछ बनने के सपने संजो रखे हैं और उसे हासिल करने के लिए आप पूरी शिद्दत के साथ मेहनत कर रहे हैं तो आपका सपना बहुत दिनों तक सपना नहीं रह सकता वो एक दिन हकीकत बन जाता है। ऐसा ही हुआ है दीपक ठाकुर(Deepak Thakur) के साथ। कॉन्स्टेबल सुंदर सिंह के बेटे दीपक ठाकुर(Deepak Thakur) ने पहले ही प्रयास में CGPSC 2019 के एग्जाम को क्रैक कर लिया है।
367 रैंक की बदौलत दीपक(Deepak Thakur) को DSP की पोस्ट मिल सकती है। जल्द ही पोस्ट अलॉट होगी। आधी जिंदगी पुलिस विभाग में बिता चुके पिता को बेटे की इस कामयाबी पर बेहद खुशी है। दीपक(Deepak Thakur) ने कहा कि मैंने रिजल्ट आने के बाद पिता को फोन किया था, वो मुझ से बोले- मुझे पता था तुम कर दिखाओगे।
अपनी पढ़ाई के शेड्यूल को दीपक(Deepak Thakur) ने हफ्तों में बांट रखा था। दीपक(Deepak Thakur) ने बताया, ‘हर हफ्ते मैं किसी टॉपिक या सबजेक्ट की तैयारी पूरी करता रहता था। दिमाग में इस बात का बोझ नहीं था कि 6 या 7 घंटे पढ़ाई करनी है, मैं बस ये ध्यान में रखता था कि इस सप्ताह तैयारी पूरी कर लूं। ऐसे में दो घंटे की पढ़ाई भी फोकस्ड तरीके से हो पाती थी।
दीपक(Deepak Thakur) ने बताया कि बचपन से ही पिता को वर्दी में देखा है। पुलिस अधिकारियों को देखकर दीपक(Deepak Thakur) ने भी करियर में अफसर बनने की सोच रखी थी। 2 साल पहले DGP डीएम अवस्थी ने पुलिस परिवार के ऐसे बच्चों से मुलाकात की थी जो पढ़ाई में अच्छे हैं। इन बच्चों में दीपक(Deepak Thakur) भी शामिल थे। तब दीपक(Deepak Thakur) से DGP अवस्थी ने कहा था कि पढ़ाई में अच्छे हो तो सिविल सर्विसेज की तैयारी जरूर करो। इसका दीपक(Deepak Thakur) पर गहरा असर पड़ा और तभी से वह तैयारी में जुट गए।
पढ़ने में अच्छे थे, लिहाजा सरकार की योजना के तहत यूपीएससी की तैयारी करने के लिए दिल्ली जाने का मौका मिला। दीपक(Deepak Thakur) ने बताया कि दिल्ली में काफी राज्यों से होनहार स्टूडेंट पहुंचे हुए थे, जिन्हें देखकर दीपक(Deepak Thakur) इंस्पायर होते रहे। अपनी तैयारी में उनसे गाइडेंस भी लेते रहे। इस वजह से सिविल सर्विसेज की तैयारी के लिए खुद को मोटिवेट कर पाए और आखिरकार कामयाबी मिली।
Back to top button